Zomato पर लगा भारी जुर्माना, कंपनी को मिला 8.6 करोड़ रुपये का GST नोटिस

ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो को गुजरात डिप्टी कमिश्नर ऑफ स्टेट टैक्स से जीएसटी पेनल्टी नोटिस मिला है. स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार इनपुट टैक्स क्रेडिट के अधिक लाभ और जीएसटी के शॉर्ट पेमेंट के संबंध में डिमांड ऑर्डर प्राप्त हुआ है.

जोमैटो ने कहा ''कंपनी को डिप्टी कमिश्नर ऑफ स्टेट टैक्स द्वारा जीएसटी रिटर्न और खातों के ऑडिट के अनुसार वित्त वर्ष 2018-19 के लिए एक ऑर्डर प्राप्त हुआ है.'' जोमैटो ने कहा ''गुजरात ने 41168604 रुपये के जीएसटी के साथ-साथ लागू ब्याज और जुर्माने की कुल राशि 8.6 करोड़ रुपये की डिमांड की है.''

देखें ट्वीट:

जोमैटो के अनुसार, कंपनी ने कारण बताओ नोटिस के जवाब में संबधित दस्तावेजों, सर्कुलर आदि के साथ सभी मुद्दों पर स्पष्टीकरण दिया था, ऐसा लगता है कि आदेश पारित करते समय अधिकारियों द्वारा पूरी तरह से विचार नहीं किया गया था.