Weather Update: दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत गर्मी से बेहाल, मानसून का इंतजार हुआ और लंबा
गर्मी | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

नई दिल्ली: दिल्ली वासियों को मानसून (Monsoon) के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली और आस-पास के इलाकों में अभी अगले 6-7 दिनों तक मानसून आने के आसार नहीं हैं. इस बीच दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. दिल्ली समेत उत्तर भारत के तमाम मैदानी भागों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है. दिल्ली में बुधवार को साल का सबसे अधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, पारा सामान्य से 7 डिग्री अधिक 43.5 डिग्री सेल्सियस को छू गया था. Weather Update: दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान में एक सप्ताह तक भीषण गर्मी की आशंका.

मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, '7 जुलाई तक मौसम और मानसून की स्थिति में बदलाव की संभावना नहीं है. 7 जुलाई के बाद की स्थिति के बारे में भी अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.'

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को कहा कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों में ‘लू’ की परिस्थितियां बनी रहने की संभावना है. इन स्थानों पर चिलचिलाती गर्मी से अभी कोई राहत नहीं मिलने वाली है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तर पश्चिम राजस्थान और उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में लू का कहर है.

आईएमडी के कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि राजधानी दिल्ली में अप्रैल और मई में बादल छाए रहने और पश्चिमी विक्षोभ के कारण हीटवेव नहीं देखी गई. लेकिन मानसून में हुई देरी के चलते दिल्ली को हीटवेव का सामना करना पड़ रहा है. मानसून के आने के बाद ही राजधानी में लू से राहत मिलेगी.

राजस्थान में भी भीषण लू ने लोगों को बेहाल कर दिया है. कई जिलों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून अगले एक हफ्ते तक राजस्थान में नहीं आएगा. राज्य के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में भीषण गर्मी की लहरें देखी गईं. पूर्वी राजस्थान के अलवर जिले में 30 जून को भीषण गर्मी दर्ज की गई, जबकि चुरू और करौली में पारा 44 डिग्री सेल्सियस को छू गया.