
Weather Forecast: देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों में तेज बारिश तो कई हिस्सों में भीषण लू (Heatwave) की चेतावनी जारी की है, जो 26 अप्रैल तक प्रभावी रहेगी. एक ओर उत्तर-पूर्व और दक्षिण भारत में बारिश के आसार हैं, वहीं उत्तर और पूर्वी राज्यों में गर्मी अपने चरम पर पहुंच रही है. IMD के मुताबिक, राजस्थान से लेकर बांग्लादेश तक पूर्व-पश्चिम ट्रफ और छत्तीसगढ़ से मन्नार की खाड़ी तक उत्तर-दक्षिण ट्रफ सक्रिय है, जिससे कई इलाकों में बारिश की संभावना बन रही है. उत्तर-पूर्व भारत के राज्य जैसे असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
दक्षिण भारत के कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अगले 7 दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है. इस दौरान बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
IMD का अलर्ट
Warning maps for next four days (23.04.2025 to 26.04.2025) #imd #WeatherUpdate #mausam #thunderstorm #Rainfall #heatwave @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/QG7j2zeKi0
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 23, 2025
उत्तर और पूर्वी भारत में गर्मी का प्रचंड रूप
जहां एक ओर बारिश राहत ला रही है, वहीं दूसरी ओर देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी (लू) लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. राजस्थान (पूर्वी भाग), मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, हरियाणा, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. इन इलाकों में लू चलने की आशंका है और लोगों को धूप में बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है. वहीं गुजरात, मराठवाड़ा, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में गर्म और उमस भरा मौसम लोगों को परेशान करेगा.
दिल्ली में हीटवेव अलर्ट
राजधानी दिल्ली एक बार फिर भीषण गर्मी की चपेट में है. IMD के अनुसार गुरुवार से शनिवार तक दिल्ली में लू चल सकती है. तापमान 41 डिग्री से 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. मंगलवार को तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक था. सोमवार को 41.3 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया.
IMD ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने की अपील की है, खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.
कैसे करें खुद को सुरक्षित?
- धूप में निकलने से बचें, खासकर दोपहर के समय.
- खूब पानी पिएं और हाइड्रेटेड रहें.
- हल्के रंग और ढीले सूती कपड़े पहनें.
- छाता, टोपी या गमछे का इस्तेमाल करें.
- घर के अंदर रहें और अत्यधिक तापमान से बचाव करें.
गर्मियों में तापमान जैसे-जैसे बढ़ता है, शरीर पर उसका असर भी उतना ही अधिक होता जाता है. बढ़ती गर्मी में शरीर का तापमान संतुलन प्रणाली और पानी का स्तर कम होने के कारण हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन की परेशानी हो सकती है.