नई दिल्ली: बैंकॉक से मुंबई जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को मेडिकल इमरजंसी के कारण म्यांमार की ओर मोड़ दिया गया. दरअसल फ्लाइट में सवार एक यात्री को दिल का दौरा पड़ा था, जिस कारण उसकी मौत हो गई. फ्लाइट ने करीब पांच घंटे बाद यांगून से उड़ान भरी. घटना रविवार को हुई. TOI ने एक यात्री के हवाले से कहा कि इंडिगो फ्लाइट 6e-57 को स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजे बैंकाक से उड़ान भरने के एक घंटे से भी कम समय में यात्री को दिल का दौरा पड़ने के बाद डायवर्ट करना पड़ा. उन्होंने कहा कि यात्री की मौत हो गई और विमान को म्यांमार के एक हवाईअड्डे की ओर मोड़ दिया गया. Heart Attack On Duty: ड्यूटी के दौरान एसएचओ को आया हार्ट अटैक, मौत.
पिछले दो दिनों में यह दूसरा मेडिकल इमरजेंसी डायवर्जन है. शुक्रवार को रांची-पुणे इंडिगो के एक विमान में सवार एक यात्री की मेडिकल इमरजेंसी होने के बाद उसे नागपुर डायवर्ट कर दिया गया. यात्री फ्लाइट में बेहोश था और उसे चिकित्सा सहायता के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन दुर्भाग्य से उसकी जान नहीं बची.
महज एक हफ्ते पहले दिल्ली-दोहा इंडिगो फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. आपातकालीन लैंडिंग एक नाइजीरियाई नागरिक अब्दुल्ला को बचाने के लिए की गई थी, जिसकी उम्र लगभग 60 वर्ष थी. एयरलाइन की ओर से कहा गया है कि दुर्भाग्य से यात्री को बचाया नहीं जा सका. इस दौरान फ्लाइट करीब 5 घंटे तक जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़ी और फिर दिल्ली लौटने के लिए उड़ान भरने की अनुमति दी गई.