Health Ministry Issues Revised SOP: कोरोना काल में परीक्षा को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एसओपी, इन बातों को रखना होगा ध्यान
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने गुरुवार को कोरोनो वायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए परीक्षा आयोजित करते समय निवारक उपायों पर एक संशोधित SOP (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी की. इससे पहले बीते हफ्ते परीक्षा के लिए गाइडलाइंस जारी की गई थीं, जिनमें अब कुछ संशोधन किया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी गाइडलाइंस में कोरोना महामारी के बीच परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से लेकर परीक्षा कराने तक का तरीका बताया है.

गाइडलाइंस में कहा गया है कि परीक्षा के दौरान छह फीट की सामाजिक दूरी को बरकरार रखा जाए. गाइडलाइंस के मुताबिक- परीक्षा केंद्रों में दो लोगों की सीट के बीच छह फीट की जगह होना जरूरी होगा. परीक्षा के दौरान ग्लव्स और मास्क लगाना अनिवार्य किया जाए. हाथों को सैनिटाइजर से साफ किया जाए. यह भी पढ़ें : NEET Aspirant Found Dead: तमिलनाडु में नीट परीक्षा से पहले छात्र ने की खुदकुशी, पिता ने Exam Anxiety को बताया मौत का कारण, राजनीतिक दलों ने की एग्जाम को रद्द करने की मांग.

ANI अपडेट:

गाइडलाइंस के मुताबिक आरोग्य सेतु ऐप आवश्यक है. कोई भी परीक्षा केंद्र के अंदर आने के बाद थूकेगा नहीं. एसी का तापमान 24 से 30 डिग्री होगा. हर कमरे का सीटिंग प्लान के बाद परीक्षा नियंत्रक सोशल डिस्टेंस्टिंग के नियम की जांच करेंगे. ऑनलाइन परीक्षा के बाद कंप्यूटर, माउस, की-बोर्ड, डेस्क को सैनिटाइज करना जरूरी होगा.

जेईई मेन परीक्षा आयोजित करने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 13 सितंबर को नीट परीक्षा (NEET Exam) आयोजित करेगी. इस परीक्षा के लिए करीब 15 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है. कोरोना वायरस महामारी के चलते नीट परीक्षा को आयोजित करने के लिए एनटीए (NTA) कई एहतियाती कदम उठाएगी.