हरदोई, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक मारपीट का वीडियो सामने आया है. जहांपर लोगों ने एक शख्स की जमकर पिटाई की. पिटाई के दौरान शख्स वहां से भाग खड़ा हुआ. बताया जा रहा है कि ये शख्स फर्जी वकील बनकर पेंशन के नाम पर ठगी कर रहा था. ये घटना जिले के बिलग्राम के तहसील कैंपस में सामने आई है. ये शख्स फर्जी वकील बनकर पेंशन दिलवाने के नाम पर एक महिला से ठगी कर रहा था. बताया जा रहा है कि घटना समाधान दिवस के दिन हुई है.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि लोग आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर रहे हैं. वहां मौजूद वकीलों और अन्य लोगों ने भी मिलकर आरोपी को पीटा. इसके बाद शख्स वहां से भाग खड़ा हुआ और लोग भी उसके पीछे दौड़ पड़े. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स ' पर @NewsNwi नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Video: एसपी से पति को ढूंढने की फ़रियाद लेकर आई महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, समय रहते पुलिस कर्मियों ने पकड़ा, उत्तरप्रदेश के हरदोई की घटना
फर्जी वकील की पिटाई
#hardoi में पेंशन के नाम पर ठगी करने वाले वकील की पिटाई,चल रहे समाधान दिवस में भागकर पहुंचा तो पुलिस ने पकड़ा,sdmपूनम भास्कर ने SSI से आरोपी को जेल भेजने की कही बात,बिलग्राम थाना क्षेत्र के तहसील परिसर का मामला #Bilkgram #FraudLawyer #PensionFraud #SolutionDay #PoliceArrest pic.twitter.com/jewhdacXUA
— News World India (@NewsNwi) February 3, 2025
क्या है पूरा मामला ?
घटना के समय तहसील में समाधान दिवस चल रहा था. इसी दौरान यह ठग वकील के रूप में एक महिला को गुमराह कर रहा था. जब स्थानीय वकीलों और अन्य लोगों को इस ठगी की जानकारी मिली तो उन्होंने आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस अब आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने इससे पहले भी ऐसी कोई ठगी की है या नहीं. इस घटना के बाद काफी देर तक परिसर में अफरा तफरी का माहौल रहा.













QuickLY