चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) में बिजली का करंट (Electrocution) लगने से एक तेंदुए (Leopard) की मौत हो गई है. यह घटना गुरुग्राम जिले के सोहना (Sohna) स्थित मंडावरा गांव की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, तेंदुआ इस गांव के एक पेड़ पर चढ़ा था, तभी अचानक से वो बिजली की एक नंगी तार से चिपक गया और करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी (Forest Department Officials) मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया.
करंट लगने से हुई तेंदुए की मौत-
Haryana: Leopard dies due to electrocution in Mandawar village in Gurugram district's Sohna; forest department officials present at the spot pic.twitter.com/0bLNcYkmz0
— ANI (@ANI) June 20, 2019
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह से तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा है और कंरट लगने से तेंदुए की मौत के बाद उसका शव बिजली की तार से लटका हुआ है. यह भी पढ़ें: मां की गोद से बच्ची को छीनकर भागा आदमखोर तेंदुआ, अगले दिन चाय के बागान में मिले शव के टुकड़े
हालांकि यह पहला वाकया नहीं है जब सोहना में तेंदुआ घुस आया हो. इससे पहले भी कई बार यहां के रिहायशी इलाके में तेंदुए के घुस आने की खबरें सामने आ चुकी है. सोहना में आए दिन तेंदुए और जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं, जिसके कारण यहां के लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं.