Haryana: खट्टर सरकार ने अवैध कॉलोनियों में सुविधाओं की कमी की जानकारी के लिए लॉन्च किया पोर्टल
मनोहर लाल खट्टर (Photo Credits-PTI)

चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) सरकार ने फिर एक वेब पोर्टल लॉन्च किया है. यह पोर्टल अवैध कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाओं की कमी की जानकारी प्राप्त करने के लिए तैयार किया गया है. हरियाणा के जनसंपर्क एवं सूचना विभाग ने इस बारे में जानकारी दी. हरियाणा CMO ने भी इस बारे में अपने ट्वीटर हैंडल पर बताया है. इस वेब पोर्टल https://tcpharyana.gov.in/uac पर अवैध कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाओं की कमियों के बारे में सूचनाएं सरकार को दी जा सकती हैं.

राज्य सरकार ने प्रदेश के लोगों के हित में कदम बढ़ाते हुए इस वेबसाइट को लॉन्च किया है. हरियाणा सरकार का कहना है कि इस वेबसाइट के जरिए कोई भी घर बैठे अवैध कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाओं की कमियों के बारे में सूचनाएं सरकार को दी जा सकती हैं. खट्टर सरकार ने कहा, अवैध कॉलोनियों के बारे में लिया गया यह निर्णय बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने में मददगार साबित होगा. Weather Forecast: दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में 17 फरवरी तक छाया रहेगा घना कोहरा, पश्चिमी विक्षोभ के चलते इन राज्यों में हो सकती है बारिश.

हरियाणा सरकार का बड़ा कदम:

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र पांच मार्च से शुरू होगा. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी जी गई. बयान के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में बजट सत्र पांच मार्च से आहूत करने का निर्णय लिया गया है. बयान के अनुसार सत्र पांच मार्च दोपहर दो बजे शुरू होगा.