9 जनवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) समेत मोदी सरकार के कई मंत्रियों और बीजेपी नेताओं ने सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह (Guru Govind Singh) के प्रकाश पर्व पर शुभकामनाएं दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2017 में पटना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकते हुए अपनी तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा कि उन्हें हमेशा इस बात की खुशी रहेगी कि उनकी सरकार को गुरु गोबिंद सिंह जी का 350 वां प्रकाश उत्सव मनाने का मौका मिला. यह भी पढ़ें: COVID-19: दिल्ली सरकार का फैसला, कल गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर वीकेंड कर्फ्यू में दी ठील, श्रद्धालुओं को गुरुद्वारे जाने की होगी अनुमति
प्रधानमंत्री ने 2017 में मनाए गए 350 वें प्रकाश उत्सव के दौरान अपने पटना दौरे की तस्वीरों को शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं. उनका जीवन और संदेश लाखों लोगों को ताकत देता है. मुझे हमेशा इस बात की खुशी रहेगी कि हमारी सरकार को उनका 350 वां प्रकाश उत्सव मनाने का अवसर मिला. मैं उस समय अपने पटना दौरे की कुछ झलकियों को साझा कर रहा हूं.
पीएम मोदी ने दी बधाई:
Greetings on the Parkash Purab of Sri Guru Gobind Singh Ji. His life and message give strength to millions of people. I will always cherish the fact that our Government got the opportunity to mark his 350th Parkash Utsav. Sharing some glimpses from my visit to Patna at that time. pic.twitter.com/1ANjFXI1UA
— Narendra Modi (@narendramodi) January 9, 2022
जेपी नड्डा ने भी दी गुरु गोबिंद सिंह प्रकाश पर्व की बधाई:govind
मानवता की प्रतिमूर्ति, सिख संप्रदाय के दसवें गुरु और खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
राष्ट्रहित के प्रति उनकी वीरता, त्याग और समर्पित जीवन हम सभी को अधर्म एवं अन्याय के विरुद्ध लड़ने की प्रेरणा देता रहेगा। pic.twitter.com/jnvy2JBUmi
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 9, 2022
केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी दी गुरु गोबिंद सिंह प्रकाश पर्व की बधाई:
दशम सिख गुरु व खालसा पंथ के संस्थापक सरबंसदानी गुरु गोबिंद सिंह जी ने अधर्म और राष्ट्र विरोधी शक्तियों के विरुद्ध एकता की सीख दी।
उनका त्याग, साहस और शिक्षाएं राष्ट्र-कल्याण के लिए सदैव हमारा मार्गदर्शन करती रहेंगी। गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशपर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Amit Shah (@AmitShah) January 9, 2022
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दशम सिख गुरु के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा, दशम सिख गुरु व खालसा पंथ के संस्थापक सरबंसदानी गुरु गोबिंद सिंह जी (Sarbansdani Guru Gobind Singh Ji) ने अधर्म और राष्ट्र विरोधी शक्तियों के विरुद्ध एकता की सीख दी. उनका त्याग, साहस और शिक्षाएं राष्ट्र-कल्याण के लिए सदैव हमारा मार्गदर्शन करती रहेंगी. गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशपर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देशवासियों को खालसा पंथ के संस्थापक और सिखों के 10वें गुरु के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, मानवता की प्रतिमूर्ति, सिख संप्रदाय के दसवें गुरु और खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। राष्ट्रहित के प्रति उनकी वीरता, त्याग और समर्पित जीवन हम सभी को अधर्म एवं अन्याय के विरुद्ध लड़ने की प्रेरणा देता रहेगा.