Gujarat Road Accident: गुजरात में 3 अलग-अलग हादसों में 6 लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

अहमदाबाद, 19 अगस्त : गुजरात में तीन अलग-अलग हादसों में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. तीनों दुर्घटनाएं गुरुवार रात की हैं. पहले हादसे में अहमदाबाद का एक परिवार अपनी कार से वटवा से वडोदरा जा रहा था. इस दौरान उनकी कार ट्रक से जा टकराई, जिससे वाहन में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

अहमदाबाद पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के सही कारणों की जांच की जा रही है. पीड़ितों की पहचान जयश्री (60), उनकी बहू हितिका (40), पोती जैनी (चार) और ड्राइवर अकबर छतरी के रूप में हुई है. दूसरा हादसा अहमदाबाद में हिट एंड रन का बताया गया. पीड़ित विशाल गायकवाड़ (25) काम से घर लौट रहा था कि सामने से आ रही एक ऑडी ने चिमनभाई पुल पर उसकी बाइक को टक्कर मार दी और उसे करीब 100 मीटर तक घसीटकर ले गई. यह भी पढ़ें : बैतूल में सेल्फी लेने के चक्कर में गई युवती की जान

तीसरे हादसे में लिमखेड़ा सर्किट हाउस रोड के पास एक डंपर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार कनुभाई की मौके पर ही मौत हो गई और उनके भाई दिलीपभाई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. डंपर का चालक फरार है.