गांधीनगर: भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने गुजरात (Gujarat) में अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना जताई है. न्यूज एजेंसी ANI ने बताया, भारतीय मौसम विभाग ने 21 अगस्त तक राज्य के कई जिलों में भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है. न्यूज एजेंसी ने गुजरात में बारिश का एक वीडियो भी जारी किया है. बता दें दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के साथ-साथ मध्य गुजरात में कई जगहों पर लगातार भारी बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश के चलते शहर में जल जमाव की स्थिति हो चुकी है. कुछ स्थानों पर बाढ़ से हालात हैं.
गुजरात में बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते दक्षिण गुजरात व सौराष्ट्र के कुछ जिलों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के चलते मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने के निर्देश दिए गए हैं. समुद्री किनारों पर खतरे के निशान वाले सिग्नल लगाए गए हैं. IMD ने गुजरात में 21 अगस्त तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. यह भी पढ़ें- Bihar Floods: बिहार में बाढ़ से करीब 81 लाख लोग प्रभावित, 8 लाख हेक्टेयर में लगी फसल हुई बर्बाद.
ANI का ट्वीट:
#WATCH Gujarat: Rain lashes parts of Vadodara; visuals from Raopura Road.
India Meteorological Department has predicted heavy rainfall for several districts of the state till 21st August. pic.twitter.com/aRErZgObqR
— ANI (@ANI) August 18, 2020
गुजरात में सड़कें बनी तालाब
#WATCH Gujarat: Roads waterlogged in parts of Vadodara following heavy rainfall in the city.
India Meteorological Department has predicted heavy rainfall for several districts of the state till 21st August. pic.twitter.com/myuGMERO09
— ANI (@ANI) August 18, 2020
गुजरात में पिछले दो दिनों में बारिश संबंधी घटनाओं में सात व्यक्तियों की मौत हो गई. वहीं, भारी वर्षा से जगह-जगह पानी भर गया जिसे देखते हुए सरकार ने राज्य में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 13 टीम तैनात की हैं.
राहत आयुक्त (Relief Commissioner) हर्षद पटेल (Harshad Patel) ने कहा, "गुजरात में 15 और 16 अगस्त को बारिश से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई है. हमने एनडीआरएफ की 13 टीमों को तैनात किया है." राज्य में भारी बारिश से यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है.