अहमदाबाद, 9 अप्रैल : गुजरात (Gujarat) के कुछ हिस्सों में कोविड-19 टीके (Covid-19 Vaccines) की कमी की शिकायतों के बीच राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र से टीके की 15 लाख नई खुराक प्राप्त हुई है. उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल (Nitin Patel) ने कहा कि बुधवार को नई खेप प्राप्त हुई और राज्य सरकार अगली खेप के लिए केंद्र सरकार से बातचीत कर रही है.
पटेल ने संवाददाताओं से कहा, “केंद्र ने कोरोना वायरस टीके की 15 लाख नई खेप कल ही भेजी है. जरूरत के हिसाब से इसे विभिन्न जिलों में वितरित किया जाएगा.” यह भी पढ़ें : COVID-19: टीके की कमी के कारण मुंबई के 25 अस्पतालों में टीके की खुराक नहीं दी जा सकी – बीएमसी
उन्होंने कहा, “यह नई खेप चार दिन चलेगी. अब किसी को भी टीके की कमी के कारण वापस नहीं लौटाया जाएगा.” गुजरात में प्रतिदिन औसतन 1.7 लाख लाभार्थियों को टीका दिया जा रहा है.