अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में आग फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर है. यह आग बुधवार दोपहर सांणद (Sanand) स्थित जीआईडीसी (Gujarat Industrial Development Corporation) में लगी है. वहीं आग लगने की खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मौके पर दमकल की 27 गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है. आग की भीषण है इसका अंदाजा जीआईडीसी के ऊपर उठ रहे धुएं के गुबार से लगाया जा सकता है. अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. यह भी पढ़ें-गुजरात: सूरत के रघुवीर मार्केट में लगी भीषण आग, घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 40 गाड़ियां
ANI का ट्वीट-
Gujarat: Fire breaks out at a factory in GIDC (Gujarat Industrial Development Corporation) in Sanand area of Ahmedabad. 25 fire tenders present at the spot. Fire-fighting operation underway. More details awaited. pic.twitter.com/LVmaEstdZx
— ANI (@ANI) June 24, 2020
साणंद में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, देखें वीडियो-
#WATCH Gujarat: Fire breaks out at a factory in GIDC (Gujarat Industrial Development Corporation) in Sanand area of Ahmedabad. 25 fire tenders present at the spot. Fire-fighting operation underway. No casualties reported. pic.twitter.com/shOrlBak5H
— ANI (@ANI) June 24, 2020
वहीं आग लगने के बाद आस-पास की कई फैक्ट्रियों को भी एहतियातन खाली कराया गया है. यह आग तेजी से फैल रही है. आग लगने की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है. मौके पर राहत कार्य जारी है.