सुरत:- गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) में भीषण आग (Fire Breaks) लगने की खबर आ रही है. आग रघुवर मार्केट (Raghuveer Market ) में लगी है और उसपर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 40 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई है. फिलहाल अभी तक किसी के हातात होने की खबर नहीं है. हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग कैसे लगी. वहीं आग के कारण आसपास के जगहों को खाली करा दिया गया है. आग जिस इमारत में लगी है उसके अगल-बगल में काफी घना आबादी वाला क्षेत्र है. बता दें, इससे पहले पिछले साल सूरत के ही सरथाना इलाके में स्थित तक्षशिला कॉम्प्लेक्स (Takshila) की दूसरी मंजिल पर लगी भीषण आग लग गई थी.
गौरतलब हो कि सूरत के एक कॉम्प्लेक्स में दोपहर करीब 3.30 बजे आग लगी गई. इस कॉम्प्लेक्स की चौथी मंजिल पर कोचिंग क्लास चल रही थी. उस वक्त कोचिंग में 40 बच्चे मौजूद थे. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह सामने आ रही है. देखते ही देखते यह आग फैल गई. हादसे में 23 लोगों की मौत हुई है. सीएम विजय रुपाणी ने 4-4 लाख मुआवजे का ऐलान किया है. घटना की जांच जारी किया था.
कोचिंग सेंटर में आग लगने से मारे गए अधिकांश छात्र 14 से 17 वर्ष की आयु के थे। इनमें से कुछ विद्यार्थियों का शनिवार को कक्षा 12वीं का परिणाम आने वाला था. अधिकारियों ने बताया कि आग भूतल से बढ़ती हुई शीर्ष मंजिल तक जा पहुंची. दूसरी कक्षा में बैठे कुछ छात्र आग से बचने के लिए छत पर चढ़ गए, लेकिन इसके बाद उन्होंने खुद को वहां फंसा हुआ पाया. आग व धुएं से बचने के लिए 10 से अधिक छात्र तीसरी और चौथी मंजिल से कूदे थे.