नई दिल्ली, 16 फरवरी 2021. कृषि कानूनों के चलते किसान आंदोलन से जुड़ा टूलकिट (Greta Thunberg Toolkit Case) के मुद्दे को लेकर एक तरफ सियासी घमासान जारी है तो दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस की तरफ से मामले की जांच जारी है. पुलिस ने क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट दिशा रवि (Disha Ravi) को बेंगलुरु से पकड़ा हुआ है. इसी बीच मामले की जांच के मद्देनजर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जूम को पत्र लिखा है. पुलिस ने 26 जनवरी के दिन हुई हिंसा मामले को लेकर जूम पर टूलकिट को लेकर हुई मीटिंग की जानकारी मांगी है.
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने जूम को पत्र लिखकर 26 जनवरी के दिन हुई हिंसा के मसले को लेकर जूम पर टूलकिट को लेकर हुई मीटिंग की जानकारी देने की मांग की है. किसान आंदोलन के मुद्दे को लेकर देश की छबि को बदनाम करने और माहौल करने के लिए टूलकिट बनाने का आरोप है.यह भी पढ़ें-Greta Thunberg Toolkit Case: दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया- दिशा रवि ने ही तैयार किया था टूलकिट, सोशल मीडिया पर भी किया फॉरवर्ड
ANI का ट्वीट-
Delhi Police writes to Zoom, seeking details of Zoom meeting over toolkit matter in connection with 26th January violence.
— ANI (@ANI) February 16, 2021
वहीं दिल्ली पुलिस इस मामले में खालिस्तानी कनेक्शन के लिहाज से भी जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जनवरी में टूलकिट को बनाया गया था ताकि आंदोलन को आगे बढाया जा सके. इसका मकसद विदेशों में भारतीय दूतावास को टारगेट करना भी था. जबकि विपक्षी में काबिज कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा ने पुरे मामले को लेकर केंद्र को कटघरे में खड़ा किया है.