Railway Recruitment 2024: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, रेलवे कर रही है 3 हजार से ज्यादा पोस्ट्स पर भर्ती, जाने डिटेल्स
Representational Image |(Photo Credits: PTI)

Railway Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की राह देखनेवाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. रेलवे ने 3 हजार से ज्यादा पोस्ट्स के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. रेलवे में फिलहाल अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने हाल में ही इसको लेकर जानकारी दी है. 9 सितंबर 2024 को RRC ने अधिकारिक वेबसाइट पर इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है.

रेलवे में अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू होनेवाली है. इस नौकरी के लिए आवेदन करने की आखरी तारीख 23 अक्टूबर 2024 है. इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों को rrcer.org. जाकर आवेदन करना है. ये भी पढ़े :Konkan Railway Recruitment 2024: कोंकण रेलवे में नौकरी का मौका, असिस्टेंट लोको पायलट समेत कई पदों पर होगी भर्ती, कैसे करे आवेदन, जाने डिटेल्स

रेलवे के इस भर्ती में विभिन्न जगहों पर उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी. फिटर,वेल्डर, मैकेनिक,कारपेंटर, लाइनमैनवायरमैन, पेंटर इन पदों के लिए ये भर्ती होनेवाली है. देश के विभिन्न शहरों में ये भर्तियां होगी. 3315 पदों के लिए ये भर्ती होनेवाली है.

रेलवे अप्रेंटिस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए. इसके साथ ही आवेदक के पास नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए. इस बारे में अधिक जानकारी वेबसाइट पर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आवेदन कर सकते है.

रेलवे की इस भर्ती में 15 से 24 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इस नौकरी के लिए कोई भी लिखित परीक्षा देनी होगी.उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. इस नौकरी के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.

इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने का 10 हजार रूपए का स्टाइपेंड दिया जाएगा. इसमें थोड़ा बहुत बदलाव संभव है. इस बारे में कोई भी जानकारी या अपडेट पाने के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें.