Mumbai Metro Line 14 Update: मुंबई के लोगों के लिए खुशखबर! कांजुरमार्ग से बदलापुर को जोड़नेवाली मेट्रो लाइन का निर्माणकार्य अगले साल हो सकता है शुरू
(Photo Credits WC)

Mumbai Metro Line 14 Update: मुंबई और उसके उपनगरों में रहने वाले लाखों यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. कांजुरमार्ग से बदलापूर को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन 14 का निर्माण कार्य अगले 12 महीनों में शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से मुंबई, ठाणे और बदलापूर के बीच यात्रा का समय काफी हद तक कम हो जाएगा, साथ ही सड़कों पर वाहनों का बोझ भी घटेगा. इस मेट्रो के शुरू होने से बदलापुर से कांजुरमार्ग आनेवाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और भीड़ से भी राहत मिलेगी. ये भी पढ़े:Mumbai Metro: मुंबई में पांचवीं मेट्रो लाइन जल्द होगी शुरु, जानें कैसा होगा रूट और कितने होंगे स्टेशन?

तकनीकी और भौगोलिक जानकारी

इस मेट्रो लाइन की कुल लंबाई 38 किलोमीटर होगी और इसमें 40 स्टेशन प्रस्तावित हैं. इनमें से 13 एलिवेटेड (ऊपर उठे हुए), 26 ग्राउंड लेवल (जमीन पर) और 1 भूमिगत स्टेशन शामिल होगा.लाइन का कांजुरमार्ग से घणसोली तक का हिस्सा भूमिगत होगा, जबकि घणसोली से बदलापूर तक का मार्ग एलिवेटेड (उन्नत) होगा. यह मेट्रो लाइन कांजुरमार्ग स्टेशन पर लाइन 6 (पिंक लाइन) से जुड़ जाएगी, जिससे यात्रियों को मुंबई के अन्य भागों में आसानी से पहुंचने की सुविधा मिलेगी.

DPR और मंजूरी की स्थिति

मेट्रो लाइन 14 के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) इटली की कंपनी मिलान मेट्रो ने तैयार की है, जिसे आईआईटी बॉम्बे ने स्वीकृति दे दी है. अब यह रिपोर्ट राज्य सरकार की अंतिम मंजूरी के लिए लंबित है. मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) ने इस परियोजना के लिए पर्यावरणीय प्रभाव आकलन रिपोर्ट (EIA) तैयार करने और वन व पर्यावरण विभाग से आवश्यक मंजूरी प्राप्त करने हेतु सलाहकार नियुक्त करने के लिए निविदा जारी कर दी है.

लागत और निर्माण मॉडल

इस पूरी परियोजना को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के तहत विकसित किया जाएगा और इसकी अनुमानित लागत ₹18,000 करोड़ बताई जा रही है.

अगर सब कुछ तय योजना के अनुसार चलता रहा, तो उम्मीद है कि साल 2026 की शुरुआत तक निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.