पणजी: देश के मशहूर पर्यटन स्थलों में शुमार गोवा (Goa) में सेक्स रैकेट (Sex Racket) का पर्दाफाश हुआ है. गोवा के कंलगुट (Calangute) में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है और वेश्यावृत्ति में लिप्त दो महिलाओं (2 Women Rescued) को बचाया है. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार (1 Person Arrested) भी किया है. इस मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस इस रैकेट से रेस्क्यू की गई दोनों पीड़ित महिलाओं को स्टेट प्रोटेक्टिव होम में रखा है.
इस सेक्स रैकेट में शामिल व्यक्ति को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उस आरोपी के खिलाफ धारा 370, 370 (3) और आईपीसी की धारा 4,5 और 7 के तहत अवैध तस्करी (रोकथाम) नियम के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.
Goa: 2 women rescued & 1 person arrested after police busted a prostitution racket in Calangute yesterday. Victims have been lodged in State Protective Home. An offence under section 370, 370(3) IPC & section 4, 5, & 7 of Immoral Trafficking (Prevention) Act has been registered. pic.twitter.com/kBJfRcd4i0
— ANI (@ANI) January 6, 2019
इस मामले के उजागर करने वाली पुलिस फिलहाल मामले की तफ्तीश कर रही है और इस मामले में पीड़ित महिलाओं के साथ-साथ आरोपी से भी पूछताछ करेगी. हालांकि यह ऐसा पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी पुलिस कई बार सेक्स रैकेट का भी पर्दाफाश कर चुकी है. यह भी पढ़ें: गुरुग्राम: सिटी मॉल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार
गौरतलब है कि गोवा भारत के मशहूर पर्यटन स्थलों में से एक है, जहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक छुट्टियां मनाने के लिए आते हैं और यहां पुलिस की नजरों से बचाकर वैश्यावृत्ति का गोरखधंधा धडल्ले से चलाया जाता है. हालांकि कई बार हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ भी किया जा चुका है और एक बार फिर पुलिस को कलंगुट में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए दो महिलाओं को बचाने में कामयाबी मिली है.