गुरुग्राम पुलिस (Gurugram) ने एक मॉल में स्पा सेंटर में गोपनीय तरीके से चल रहे सेक्स रैकेट (Sex Racket) का पर्दाफाश कर सोमवार को सात लोगों को गिरफ्तार किया है. मेट्रो थाने की एसएचओ पूमन हुडा ने सोहना स्थित स्पा सेंटर पर छापा मारा. मेट्रो पुलिस स्टेशन की थाना प्रभारी पूनम हुड्डा के नेतृत्व में एक टीम ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर 45 में गुरुवार रात छापेमारी की गई.
गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी सुभाष बोकान ने कहा, "मेट्रो पुलिस स्टेशन की थाना प्रभारी पूनम हुड्डा के नेतृत्व में एक टीम ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार 7 लोगों में 1 स्पा मैनेजर और बाकी 6 महिलाएं हैं.
मामले की पुष्टि से पुलिस ने अपने एक आदमी को स्पा में ग्राहक बना कर भेजा. जब स्पा के लिए व्यक्ति अंदर पहुंचा तो महिला ने मालिश के साथ-साथ उसे सेक्सुअल फेवर भी दिया. जिसके बाद ग्राहक ने पुलिस को संकेत दिया. इस तरह से इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया.