नई दिल्ली. सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को सैन्यकर्मियों को भ्रष्टाचार के खिलाफ चेतावनी दी और कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्तता के किसी भी मामले या रिश्वत के खिलाफ ‘‘बहुत सख्ती’’ से निपटा जायेगा. सेना से जुड़े शीर्ष सूत्रों ने जनरल रावत के हवाले से बताया, ‘‘मैं सरकार से कहना चाहूंगा कि मेरी सेवानिवृत्ति से दो महीने पहले वह जांच समिति गठित कराये और जांच कराये कि कहीं मैं किसी भ्रष्टाचार या कदाचार में शामिल तो नहीं था.’’
सेना प्रमुख ने सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों के साथ बंद कमरे में बैठक की. दिल्ली में सेवानिवृत्त अधिकारियों की एक संगोष्ठी में बोलते हुए, सेना प्रमुख ने अधिकारियों और जवानों को साइबर और सूचना संचालन में उल्लंघनों से बचने के लिए सबसे कड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल का उपयोग करने के लिए कहा. यह भी पढ़े-बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान से युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार थी भारतीय सेना: बिपिन रावत
Army sources: Army Chief General Bipin Rawat (in file pic) at a retiring officer's meeting says large scale corruption cases have come out in military housing projects and strict action is being taken against erring officials. pic.twitter.com/mIf4VPmjld
— ANI (@ANI) August 19, 2019
जनरल बिपिन रावत ने ये बयान सोमवार को सेवानिवृत्त अधिकारियों की बैठक में दिया. साथ ही उन्होंने सेना के जवानों और अधिकारियों को इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर आगाह भी किया.