केरल में ट्रेन में एक महिला यात्री के पास मिली जिलेटिन की छड़ें और डिटोनेटर, पुलिस ने किया अरेस्ट
रेल पुलिस (Photo Credits: IANS)

केरल, 26 फरवरी : संभागीय सुरक्षा आयुक्त (Divisional safety commissioner) जितिन बी राज के नेतृत्व में आरपीएफ (RPF) के एक विशेष दस्ते ने यहां छापा मारा और इस दौरान उन्हें जिलेटिन की छड़ें और डिटोनेटर बरामद हुए. आरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तिरुवन्नमलई (Tiruvannamalai) की रमाणी की सीट के नीचे से जिलेटिन की 117 छड़ें और 350 डिटोनेटर सहित विस्फोटक बरामद किये गये.

वह चेन्नई मैंगलुरु सुपरफास्ट ट्रेन में चेन्नई से कन्नूर जिले के थालास्सेरी जा रही थी. राज्य में आगामी विधासनसभा चुनाव के मद्देनजर आरपीएफ ने हाल ही में ट्रेनों में तलाशी तेज कर दी है. यह भी पढ़ें : Medical Education and Health: राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक बदलाव लाएगा: मोदी

आरपीएफ ने रमाणी को हिरासत में ले लिया है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.