
Gautam Adani Attends Maha Kumbh Mela: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने मंगलवार को प्रयागराज में आयोजित हो रहे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ मेले में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. इस दौरान उनकी पत्नी और अडानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अडानी (Priti Adani) भी उनके साथ नजर आईं. उन्होंने कुंभ मेले के सेक्टर 18 में इस्कॉन वीआईपी टेंट का दौरा किया और महाप्रसाद (पवित्र भोजन) पकाने में सेवा की. महाकुंभ में भाग लेने प्रयागराज पहुंचे बिजनेस टाइकून गौतम अडानी ने कहा, "मैं महाकुंभ में आकर बहुत उत्साहित हूं"
गौरतलब है कि अडानी ग्रुप और इस्कॉन (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस) ने महा कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं को भोजन परोसने के लिए हाथ मिलाया है. महाप्रसाद मेले की अवधि के दौरान, यानी 26 फरवरी तक, श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा.
महाकुंभ मेले में पहुंचे गौतम अडाणी
Uttar Pradesh: Adani Group Chairman Gautam Adani, along with his wife Priti Adani, Chairperson of the Adani Foundation, visits the ISKCON VIP tent in Sector 18 of #Mahakumbh2025 pic.twitter.com/188Qz3xyM6
— IANS (@ians_india) January 21, 2025
इस्कॉन मंदिर शिविर का किया दौरा
View this post on Instagram
गीता प्रेस के साथ अद्भुत पहल
अडानी ग्रुप ने इस महीने गीता प्रेस के साथ मिलकर महा कुंभ में एक करोड़ 'आरती संग्रह' की मुफ्त वितरण योजना की भी शुरुआत की है. श्रद्धालुओं तक यह संकलन निःशुल्क पहुंचाया जा रहा है. अडानी ने गीता प्रेस के अधिकारियों से मुलाकात कर उनकी सेवाओं के लिए आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा, "गीता प्रेस ने पिछले 100 वर्षों से सनातन साहित्य के माध्यम से राष्ट्र सेवा की है. उनकी इस उत्कृष्ट सेवा के लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं. धर्म और संस्कृति के प्रति निःस्वार्थ सेवा और जिम्मेदारी, देशभक्ति का रूप है."
गौतम अडानी ने सेवा को ध्यान और प्रार्थना का रूप बताते हुए कहा, "सेवा ही ध्यान है, सेवा ही प्रार्थना है और सेवा ही ईश्वर है." उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों में सेवा करना हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।
श्रद्धालुओं के लिए अद्भुत अवसर
महा कुंभ मेले में गीता प्रेस और इस्कॉन के साथ मिलकर अडानी ग्रुप द्वारा की गई यह पहल न केवल श्रद्धालुओं के लिए अद्भुत अवसर है, बल्कि धर्म और संस्कृति के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है.