Ganpati Visarjan 2020: कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच देश में गणपति बप्पा की आराधना के पर्व गणेशोत्सव (Ganeshotsav) की शुरुआत हो गई है. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के साथ ही गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) का अपने भक्तों के बीच आगमन हो गया है और यह उत्सव 2 सितंबर 2020 तक चलेगा. इस साल कोरोना वायरस प्रकोप के कारण देश में गणेश चतुर्थी की रौनक थोड़ी फीकी पड़ गई है कोविड-19 गाइडलाइन्स (COVID-19 Guidelines) का पालन करते हुए इस पर्व को मनाया जा रहा है. इसी बीच शनिवार को बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) (BMC) ने गणपति विसर्जन के लिए जरूरी दिशानिर्देश जारी किए हैं. बीएमसी द्वारा जारी गाइडलाइन्स के अनुसार, बीएमसी ने लोगों से घर पर गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन करने की अपील की है. इसके साथ कहा गया है कि किसी भी परिस्थिति में लोगों को विसर्जन प्रक्रिया के लिए तालाब या समुद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
बीएमसी ने दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा है कि जो भक्त अपने घरों में गणेशोत्सव मना रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपने घरों में एक बाल्टी या एक ड्रम में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करें. अधिक जानकारी देते हुए नागरिक निकाय ने कहा कि एमसीजीएम के अधिकार क्षेत्र में गणेश की मूर्तियों के लिए 70 प्राकृतिक स्थल हैं और उन्हें इस साल भी उपलब्ध कराया गया है.
देखें बीएमसी द्वारा जारी गाइडलाइन्स की पूरी डिटेल
Essential instructions for the Idol Immersion by Devotees in Ganeshotsav-2020. pic.twitter.com/FzwaOn3N38
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) August 22, 2020
हालांकि इन स्थानों के 2 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले नागरिकों/भक्तों को ही विसर्जन की अनुमति है. वहीं भक्तों को किसी भी परिस्थिति में मूर्तियों को विसर्जित करने के लिए प्राकृतिक स्थानों के समुद्री जल या प्राकृतिक स्थानों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यह भी पढ़ें: Ganpati Visarjan 2020: गणपति विर्जसन के लिए BMC ने shreeganeshvisarjan.com वेबसाइट लॉन्च की, ऐसे बुक करें ऑनलाइन स्लॉट
गौरतलब है कि गणेश विसर्जन को लेकर जारी गाइडलाइन्स के अलावा बीएमसी ने गणेशोत्सव 2020 के दौरान सार्वजनिक जुलूसों को भी रोक दिया है. साथ ही जो लोग गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए जा रहे हैं उन्हें मास्क पहनने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने और सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने जैसे कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. बीएमसी ने मुंबईकरों से अनुरोध किया है कि वे कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सादगी से गणेशोत्सव का पर्व मनाएं.