Gandhi Jayanti 2023: महात्मा गांधी की 154वीं जयंती, पीएम मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत इन नेताओं ने राजघाट पहुंचकर बापू को दी श्रद्धांजलि, देखें वीडियो
(Photo Credits ANI)

Gandhi Jayanti 2023: देशभर में आज दो अक्टूबर को गांधी जयंती  मनाई जा रही है. हर कोई महात्मा गांधी को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. गांधी जयंती के मौके पर सुबह-सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘गांधी जयंती के विशेष अवसर पर मैं महात्मा गांधी को नम करता हूं. उनकी कालजयी शिक्षाएं हमारा पथ आलोकित करती रहती हैं. महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक है, जो संपूर्ण मानव जाति को एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है. हम सदैव उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करते रहें. उनके विचार प्रत्येक युवा को उस परिवर्तन का वाहक बनने में सक्षम बनाएं, जिसका उन्होंने सपना देखा था, जिससे सर्वत्र एकता और सद्भाव को बढ़ावा मिले. वहीं बापू को  श्रद्धांजलि देने दूसरे अन्य नेता भी राजघाट पहुंच रहे हैं.

महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी राजघाट पहुंचे. उन्होंने भी महात्मा गांधी को  श्रद्धांजलि अर्पित  की. यह भी पढ़े: Gandhi Jayanti 2023 Wishes: गांधी जयंती की इन हिंदी WhatsApp Messages, Facebook Greetings, Quotes के जरिए दें शुभकामनाएं

PM मोदी का ट्वीट:

Video:

वहीं उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने भी राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की.

Video:

Video:

Video:

वहीं महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की. देशभर में जहां आज गांधी जयंती के मौके पर बापू  को श्रद्धांजलि दी जा रही है. वहीं स्कूल कॉलेज दूसरे अन्य संस्थानों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर बबापू को याद किया जाएगा.