Ayodhya Ram Mandir Donation: अयोध्या के पावन नगरी में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए चल रहे दान कार्य में दुर्भाग्यपूर्ण धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. कुछ असामाजिक तत्व फर्जी पर्चियों पर दान लिखकर धनराशि अपने निजी खातों में जमा कर रहे थे. बजरंग दल की सजगता से इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ और उन्होंने तुरंत विश्व हिंदू परिषद को इसकी जानकारी दी.
विश्व हिंदू परिषद ने तत्परता दिखाते हुए एक वक्तव्य जारी कर भक्तों से सतर्क रहने की अपील की है. परिषद ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए दान स्वीकार करने के लिए केवल निर्धारित प्रक्रिया और स्थान ही मान्य हैं. किसी भी अनधिकृत व्यक्ति या माध्यम से दान दिया गया धन मंदिर निर्माण कोष में नहीं पहुंचेगा.
सभी भक्तों से सतर्कता की अपेक्षा की जाती है. राम मंदिर निर्माण राष्ट्रीय महत्व का विषय है और हर कोई इसमें अपना शुभ योगदान देना चाहता है. ऐसे में धोखेबाजों के जाल में फंसने से बचने के लिए सावधानियां बरतना आवश्यक है.
राम को भी नहीं छोड़ रहे !
राम मंदिर के नाम पर फ्रॉड #RamMandirAyodhya #RamMandir #RamMandirPranPratishtha #Aayodhya #Ram #NewsUpdates pic.twitter.com/dbS9fW2cxq
— Vivek Srivastav (@vivekstake) December 22, 2023
दान देते समय सावधानी बरतें
दान केवल अधिकृत केंद्रों पर करें: विश्व हिंदू परिषद द्वारा निर्दिष्ट मंदिर कार्यालयों, रामसेवक संघ कार्यालयों या बैंकों के जरिए ही दान करें. किसी भी अनजान व्यक्ति या संगठन को नकदी या चेक न दें.
दान रसीद अवश्य लें: हर बार दान करने पर पक्की रसीद प्राप्त करें. इस रसीद पर मंदिर निर्माण समिति की मुहर और हस्ताक्षर होने चाहिए.
ऑनलाइन दान सावधानी से करें: यदि ऑनलाइन दान करना चाहते हैं, तो केवल मंदिर निर्माण समिति की आधिकारिक वेबसाइट का ही उपयोग करें. किसी अन्य माध्यम से ऑनलाइन दान करने से बचें.
संदेह होने पर सूचित करें: यदि आपको किसी भी प्रकार का संदेह हो या कोई अनियमितता दिखे, तो तुरंत विश्व हिंदू परिषद या पुलिस को सूचित करें.