देश के कई राज्यों में हर दिन कोरोना वायरस के नए वेरियंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे है. आज दिल्ली और राजस्थान में ओमिक्रॉन के 4-4 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक 6 लोग ओमिक्रॉन वरिएंट से पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमे से 1 ठीक होकर घर जा चुका है. ओमिक्रॉन के सारे मामले विदेश से आए लोगों में पाए गए हैं, सभी मामले स्टेबल हैं. स्थिति नियंत्रण में है. वहीं, राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा (Parsadi Lal Meena) ने बताया कि राज्य में ओमिक्रॉन के चार और मामले सामने आए हैं, इन सभी मरीजों की सेहत स्थिर है. राज्य में पिछले सभी ओमिक्रॉन संक्रमित अब टेस्ट में नेगेटिव हो गए है.
दिल्ली में अभी तक 6 लोग ओमिक्रॉन वरिएंट से पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमे से 1 ठीक होकर घर जा चुका है। ओमिक्रॉन के सारे मामले विदेश से आए लोगों में पाए गए हैं, सभी मामले स्टेबल हैं। स्थिति नियंत्रण में है: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन #omicron pic.twitter.com/nqOAgPRMoO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2021
Four more cases have been reported, the health condition of these patients is stable. All previous Omicron cases in the State have tested COVID negative now: Rajasthan Health Minister Parsadi Lal Meena on Omicron cases pic.twitter.com/eCUa8lzTpU
— ANI (@ANI) December 14, 2021
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में भी ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे है. कल राज्य में दो और मरीज संक्रमित पाए गए. दोनों ने दुबई की यात्रा की थी. दूसरी तरफ, दक्षिण अफ्रीका से गुजरात लौटे एक व्यक्ति के ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए जाने के साथ ही देश में अब वेरियंट के मामलों की संख्या बढ़कर 49 तक पहुंच गई है.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि एक नया मामला लातूर और एक अन्य मामला पुणे में पाया गया है. पुणे में सामने आयी मरीज 39 वर्षीय महिला है जबकि लातूर का संक्रमित 33 वर्षीय पुरुष है. इसी के साथ राज्य में ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. विभाग के मुताबिक, दोनों मरीजों में बीमारी के लक्षण नहीं थे और वे वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके थे. दोनों ने दुबई की यात्रा की थी. इसके मुताबिक, मरीजों के तीन करीबी संपर्कों का पता लगाकर उनकी जांच की गई और तीनों संक्रमित नहीं पाए गए.
वहीं, दक्षिण अफ्रीका से गुजरात के सूरत लौटे 42 वर्षीय व्यक्ति में वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप की पुष्टि हुई है जोकि राज्य में इस स्वरूप का चौथा मामला है. अधिकारियों ने बताया कि इस व्यक्ति की दिल्ली में जांच की गई थी जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. हालांकि, गुजरात पहुंचने के बाद उसमें लक्षण दिखने के चलते दोबारा जांच की गई.