Rajasthan Train Derailment Video: अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस के 4 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई नुकसान नहीं
Ajmer-Sealdah Express Derails | ANI

जयपुर, 25 दिसंबर: राजस्थान के अजमेर में मदार रेलवे यार्ड में सोमवार 25 दिसंबर की सुबह अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा अजमेर के पास मदार यार्ड में अजमेर-सियालदह ट्रेन के खाली रैक को रखरखाव के लिए ले जाते समय हुआ. हालांकि, घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. रेलवे के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना सेफ्टी ब्रेक जारी करते समय रोलओवर होने के कारण हुई. 14 Year old Boy Dies of Heart Attack: जयपुर के स्कूल में हार्ट अटैक से 14 साल के बच्चे की मौत.

रेलवे अधिकारी और डीआरएम मौके पर मौजूद हैं और चारों डिब्बों को पटरी पर लाने का काम चल रहा है. अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. गनीमत है कि बे-पटरी होने के दौरान ट्रेन खाली थी. ट्रेन के बे-पटरी होने से किसी तरह का बड़ा कोई नुकसान नहीं हुआ है.

जान-माल का नुकसान नहीं 

ट्रेन के बेपटरी होने की सूचना पर रेलवे प्रबंधन मौके पर पहुंचा और हालात का जायजा लिया. डि-रेल हुए कोच को वापस पटरियों पर चढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, ‘‘सोमवार सुबह गाड़ी संख्या 12988 का खाली रैक रखरखाव के लिए अजमेर के पास मदार यार्ड में ले जाया जा रहा था, तभी इसके चार डिब्बे पटरी से उतर गए.’’

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. रैक खाली था इसलिए किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई. घटना के कारणों की जांच की जा रही है. इससे गाड़ियों का संचालन प्रभावित नहीं हुआ है.