दर्दनाक हादसा! कर्नाटक से हैदराबाद जा रही स्लीपर बस में आग लगने से 4 यात्री जिंदा जले, 12 लोग घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo : Pixabay)

कलाबुर्गी: कर्नाटक के कलाबुर्गी जिले में शुक्रवार सुबह हैदराबाद जा रही स्लीपर बस में आग लगने से चार लोगों के जिंदा जल जाने की खबर है. हालांकि पुलिस ने इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. सूत्रों ने बताया कि मरने वाले सभी व्यक्ति हैदराबाद के रहने वाले थे. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि 12 घायल यात्रियों को कलाबुर्गी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले, पुलिस को संदेह था कि घटना में सात से आठ लोगों के जिंदा जलने की खबर है. मरने वालों की सही संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है.

पुलिस ने बताया कि बस में 28 यात्री सवार थे. इनमें से 21 बस से बाहर निकलने में सफल रहे. पुलिस ने कहा कि यात्री हैदराबाद के पास सिकंदराबाद में रहने वाले दो परिवारों के थे. वे इंजीनियर अर्जुन कुमार के बेटे का जन्मदिन मनाकर गोवा से लौट रहे थे. चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि बस से उतरे कुछ लोग मौके से गुजर रही बसों में सवार हो गए. पुलिस ट्रांसपोर्ट कंपनियों से इसकी पुष्टि कर रही है. यह भी पढ़े: Maharashtra: नागपुर में बस में लगी आग, बाल-बाल बचे 35 यात्री

घटना बीदर-श्रीरंगपटना हाईवे पर कलबुर्गी जिले के कमलापुर तालुक के बाहरी इलाके में सुबह 6.30 बजे हुई. बस गोवा से हैदराबाद जा रही थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि ट्रक से टक्कर के बाद बस में आग लग गई. हादसे के कारण बस भी सड़क से पलट गई. निजी बस गोवा में ऑरेंज कंपनी की थी। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी.