SCO Summit 2024: केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर 15 और 16 अक्टूबर को पाकिस्तान के इस्लामाबाद में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने दी है. जयसवाल ने कहा कि सम्मेलन में क्षेत्रीय सुरक्षा, आपसी सहयोग और व्यापार से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी. बता दें, SCO सम्मेलन के लिए पाकिस्तान की मेजबानी में यह पहली बार होगा कि कोई भारतीय मंत्री वहां शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेगा.
इस यात्रा को दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों के नजरिए से भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच अक्सर तनावपूर्ण संबंध रहते हैं.
ये भी पढें: BREAKING: बड़ी खबर! पाकिस्तान जाएंगे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर, SCO बैठक में होंगे शामिल
SCO सम्मेलन के लिए पाकिस्तान जाएंगे विदेश मंत्री जयशंकर
MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "EAM Jaishankar will lead a delegation to Pakistan for the SCO summit which will be held in Islamabad on 15th and 16th October..." pic.twitter.com/JPotcj1VMq
— ANI (@ANI) October 4, 2024
MEA प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने दी जानकारी
Breaking: India's External affairs Minister Dr S Jaishankar to travel to Pakistan to attend the SCO meeting pic.twitter.com/tjPO9z9lrq
— Sidhant Sibal (@sidhant) October 4, 2024
विदेश मंत्री का यह दौरा आगामी चुनौतियों और अवसरों के बीच एक नया संवाद स्थापित करने का मौका भी हो सकता है. हालांकि, देखना होगा कि इस यात्रा से भारत-पाक संबंधों में कोई सकारात्मक बदलाव आता है या नहीं.