बेंगलुरू. फ्लिपकार्ट (Flipkart) के सह संस्थापक सचिन बंसल (Sachin Bansal) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. बताना चाहते है कि पत्नी प्रिया बंसल (Priya Bansal) ने उनके खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. यह मामला बेंगलुरू के कोरमंगला पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. प्रिया ने पति सचिन बंसल, उनके पिता, मां और भाई पर दहेज के लिए परेशान करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एफआईआर में प्रिया का आरोप है कि उसके नाम पर जो प्रॉपर्टी है उसे ट्रांसफर करने का दबाब सचिन और उसके परिवार की तरफ से किया जा रहा है. सचिन बंसल के पिता सत प्रकाश अग्रवाल, मां किरण बंसल और भाई नितिन बंसल का नाम भी बेंगलुरु पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में है. वही पुलिस को दी अपनी शिकायत में प्रिया का कहना है कि शादी में उनके पिता ने करीब 50 लाख रुपये खर्च किए थे. साथ ही कार के बदले उन्होंने 11 लाख रुपये बतौर नगद सचिन बंसल को दिया था. यह भी पढ़े-उत्तर प्रदेश: नसीरपुर उढ़िया गांव में आग में मां और 3 साल के बेटे की जलकर हुई मौत, दहेज हत्या का आरोप
IANS का ट्वीट-
#Flipkart co-founder #SachinBansal's wife #Priya filed a dowry harassment case against him in #Koramangala police station in Bengaluru, police said on Mar 5. "Sachin Bansal's wife has filed a dowry harassment case against him," Madiwala Assistant Commissioner of Police told IANS. pic.twitter.com/vcvZpikWbp
— IANS Tweets (@ians_india) March 5, 2020
बता दें कि यह एफआईआर ऐसे समय में दर्ज कराई गई जब प्रिया ने एक महीने पहले वालमार्ट-फ्लिपकार्ट डील के बाद मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि कपल एक अच्छी जिंदगी गुजार रहे हैं. प्रिया ने कहा था कि सचिन बंसल अब परिवार को अधिक समय दे रहे हैं. वैसे इस दंपति का एक 10 साल का बेटा भी है.