उत्तर प्रदेश: नसीरपुर उढ़िया गांव में आग में मां और 3 साल के बेटे की जलकर हुई मौत, दहेज हत्या का आरोप
आग/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के नसीरपुर उढ़िया गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में बंद कमरे में आग में जलकर एक महिला और उसके तीन साल के बेटे की मौत हो गई. महिला के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. खखरेरू के थानाध्यक्ष विजय कुमार राय ने रविवार को बताया कि शनिवार तड़के करीब दो से ढाई बजे के बीच बंद कमरे में लगी आग में जलकर धर्मेद्र पाल की पत्नी सरिता (26) की मौके पर ही मौत हो गई.

जबकि उसके तीन साल के बेटे अनमोल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खागा में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि घटना के समय महिला का पति धर्मेद्र मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर देवी स्थान घूमने चला गया था. उन्होंने कहा कि परिजनों का कहना है कि कमरे के अंदर बिजली की झालर लगी थी.

यह भी पढ़ें : गुजरात: भचाऊ में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों रुपए का माल जलकर खाक

बिजली की शॉर्टसर्किट से आग लगने के कारण मौत होने का अंदेशा है. जबकि कौशांबी जिला निवासी महिला के पिता मोतीलाल पाल ने छह ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दी है. थानाध्यक्ष राय ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. जांच से ही पता चलेगा कि महिला और उसके बेटे की मौत शार्टसर्किट हादसे में हुई या आत्महत्या का मामला है या इसमें किसी की साजिश थी.