UP में हिंसा भड़काने के आरोप में सेना के पांच फर्जी उम्मीदवार गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

सहारनपुर, 19 जून : विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े सेना के पांच फर्जी उम्मीदवारों को विरोध प्रदर्शन के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सहारनपुर पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए सभी पांचों आरोपी या तो अलग-अलग राजनीतिक दलों के सदस्य हैं या फिर पदाधिकारी हैं. आरोपियों में से एक पराग पंवार एनएसयूआई से जुड़ा था.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संदीप पराग, पवार, मोहित चौधरी, सौरभ कुमार और उदय के रूप में हुई है. ये सभी सहारनपुर के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपी युवाओं को सशस्त्र बलों में भर्ती की एक नई योजना अग्निपथ योजना का "विरोध" करने के लिए "उकसाने" वाले थे. हालांकि पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | महाराष्ट्र में 43 वर्षीय व्यक्ति ने पास की 10वीं की बोर्ड परीक्षा, बेटा फेल

सहारनपुर पुलिस ने बताया कि, गिरफ्तार किए गए इन पांचों आरोपियों की उम्र 25 वर्ष से अधिक है और वे नई योजना के तहत सशस्त्र बलों में शामिल होने के पात्र नहीं हैं. गिरफ्तारी शनिवार देर रात की गई और अधिकारियों ने कहा कि, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. केंद्र की अग्निपथ योजना का देश के कई राज्यों में विरोध हो रहा है.