
ललितपुर, उत्तर प्रदेश: ललितपुर जिले में एक भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. कारीटोरन गांव में करीब 100 एकड़ गेहुं की फसल में आग लग गई. जिसके कारण पूरी फसल जलकर राख हो गई. गेहुं की खड़ी फसल में आग लगने की वजह से किसानों का लाखों रूपए का नुकसान हो गया है. इस घटना के बाद किसान काफी निराश और हताश है.
इस घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें देख सकते है कि किस तरह से गेहुं की फसल जल रही है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Blast in E Scooty: मुरादाबाद के घर में रखी ई स्कूटी से पहले निकली चिंगारियां और फिर हुआ ब्लास्ट, धमाके से दहले आसपास के लोग (Watch Video)
गेहूं की फसल में लगी आग
🔥 ललितपुर: भीषण आग से 100 एकड़ गेहूं की फसल खाक 🔥
🌾 खेतों में लगी आग से 100 एकड़ से ज्यादा गेहूं जला
💰 50 से ज्यादा किसानों को लाखों का नुकसान
😢 गांव में मातम, किसानों की सालभर की मेहनत हुई बर्बाद
🚒 अग्निशमन दल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
📍 तहसील मड़ावरा क्षेत्र… pic.twitter.com/De9k2O31lN
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 23, 2025
किसानों पर आई बड़ी मुसीबत
ललितपुर के कारीटोरन गांव में रविवार को गेहूं की खड़ी फसल में भीषण आग लग गई. जिसके कारण पूरी फसल जलकर राख हो गई. बताया जा रहा है की 100 एकड़ गेहूं की फसल जल गई है. इस घटना के बाद किसानों और लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था.इस घटना के बाद राजस्व की टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान की रिपोर्ट तैयार की है और मदद का आश्वासन दिया है. हालांकि आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.
फायर ब्रिगेड होती तो नहीं होता इतना नुकसान
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी खेतों में आगजनी की घटनाएं हो चुकी है. लेकिन तहसील स्तर पर किसी भी तरह की फायर ब्रिगेड की सुविधा नहीं होने की वजह से काफी ज्यादा नुकसान होता है. लोगों का कहना है की अगर फायर ब्रिगेड तहसील में होती तो नुकसान कम होता.