दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा हैं. पूरे विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 लाख से अधिक हो गई है. वहीं, 95 हजार से अधिक संक्रमितों की मौत हो गई है. भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है. देश में COVID-19 से अब तक 6412 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 5709 सक्रिय मामले, हैं जबकि 504 ठीक/ डिस्चार्ज हो चुके मामले हैं. देश में कोरोना वायरस से अब तक 199 की मौत हो चुकी है. केंद्र की मोदी सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए जुटी है. इस बीच हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दावा की मांग वैश्विक स्तर पर बढ़ गई है. कोरोना के इलाज में मददगार साबित हो रही इस मेडिसन की मांग दुनिया भर में बढ़ गई है. अमेरिका, इजराइल और ब्राजील जैसे कई बड़े देश भारत से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा मांग चुके हैं.
हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) की मांग अचानक से वैश्विक स्तर पर बढ़ने के पीछे कारण यह है कि इस दवा को कोरोनावायरस (Coronavirus) के इलाज में उपयोगी कहा जा रहा है. दुनियाभर में इस दवा को अब कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज में पासा पलटने वाला माना जा रहा है. भारत मलेरिया के इलाज में उपयोग होने वाली हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा का सबसे बड़ा उत्पादक है. भारत अब तक अमेरिका, ब्राजील और इजराइल को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा दे चुका है. ऐसे कठिन समय में भारत द्वारा मदद के लिए ये देश भारत का आभार मान रहे हैं. यह भी पढ़ें- Coronavirus: हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन क्या है? जिसके लिए अमेरिका समेत कई देश है बेताब.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिका के फॉक्स न्यूज (Fox News) को दिए एक इंटरव्यू में कहा, हाइड्रोक्सिक्लोरोक्वीन की 29 मिलियन से अधिक खुराक खरीदी गई है. इसके लिए भारतीय प्रधानमंत्री मोदी से बात की गई. वह वास्तव में बहुत अच्छे है. डोनाल्ड ट्रंप ने भारत का शुक्रिया करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'असाधारण समय में दोस्तों के बीच और अधिक घनिष्ठ सहयोग की आवश्यकता होती है. हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा पर फैसले के लिए भारत और भारत के लोगों का धन्यवाद. इसे कभी भूला नहीं जाएगा. इस लड़ाई में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि मानवता की मदद करने के लिए अपने मजबूत नेतृत्व वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद.'
ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) ने भी हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के उत्पादन के लिये ब्राजील को कच्चा माल उपलब्ध कराने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, मैं ब्राजील के लोगों को समय पर की गई इस मदद के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को धन्यवाद देता हूं.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना वायरस संक्रमितों के इलाज में कारगर एंटी मलेरिया दवाई हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन भेजने पर धन्यवाद कहा है. बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, धन्यवाद मेरे प्रिय दोस्त भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इजरायल को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन भेजने के लिए. इजरायल के सभी नागरिकों की ओर से आपका धन्यवाद.
बता दें कि क्लोरोक्विन दवा का शुरुआत में इस्तेमाल मलेरिया के लिए होता था, बाद में इसका उपयोग गठिया वात और दर्द निवारक दावा के तौर पर होने लगा. हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन इसी दवा का एडवांस वर्जन है. अब तक की जांच में यह सामने आया है कि यह दवा कोरोना के इलाज में कुछ हद तक कारगर है. कोरोना के लिए दुनिया भर में अभी कोई वैक्सीन नहीं बनी है, ऐसे समय में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन ही इस्तेमाल में लाई जा रही है.