VIDEO: क्लास में बच्चे खुद से पढ़ रहे है और टीचर आराम से कुर्सी पर सोती नजर आई, बिलासपुर जिले का वीडियो आया सामने
Credit-(Twitter-X)

बिलासपुर, छत्तीसगढ़: शिक्षक ही है जो विद्यार्थियों के भविष्य को गढ़ते है. वही उन्हें पढ़ा लिखाकर आगे बढ़ाते है. लेकिन कई बार शिक्षकों की लापरवाही के ऐसे मामले सामने आते है. जिसके कारण इस पेशों को भी दाग लग जाता है. ऐसा ही एक वीडियो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से सामने आ रहा है.

ये वीडियो मस्तुरी ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल बरेली से सामने आया है. जहां पर क्लास में बच्चे खुद से पढ़ रहे है और एक महिला शिक्षिका आराम से कुर्सी पर सोते हुए मिली. एक पत्रकार वीडियो बनाते हुए जब क्लासरूम में पहुंचता है तो टीचर की अचानक नींद खुल जाती है और पत्रकार टीचर से कहता है ,' सो रहे है, तो शिक्षिका कहती है, नहीं सुबह से अच्छा नहीं लग रहा है, सिर दर्द हो रहा है. इसके बाद टीचर कहती है की, आप वीडियो बना रहे है क्या? ये भी पढ़े:Aligarh Viral Video: स्कुल में मजे से सो रही है टीचर और छोटे बच्चे दे रहे है उसको हवा, उत्तरप्रदेश अलीगढ के गोकुलपुर गांव का वीडियो वायरल

क्लासरूम में सोती दिखी महिला शिक्षिका 

इससे पहले भी शिक्षकों की लापरवाही और क्लासरूम में  सोते हुए वीडियो वायरल हुए है. शिक्षा का स्तर ऐसे शिक्षकों के कारण गिर रहा है. समय रहते अगर ऐसे शिक्षकों के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाएं गए तो कई विद्यार्थियों का भविष्य चौपट हो सकता है.