यूपी के फिरोजाबाद का एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यहां एक महिला पुलिसकर्मी का स्कूटर से जाते समय सड़क पर एक्सीडेंट हो गया. जिस हादसे में वह घायल हो गई. महिला पुलिसकर्मी का समय पर इलाज हो सके. दूसीर महिला पुलिसकर्मी अस्पताल लेकर पहुंची. आरोप है कि अस्पताल में स्ट्रेचर नहीं मिलने पर उसने महिला पुलिसकर्मी को गोद में ही उठाकर इलाजे के लिए अंदर पहुंच गई. पीड़िता महिला पुलिस कर्मी का नाम प्रीति राय हैं. वहीं मदद करने वाली महिला पुलिस कर्मी का नाम रंजना गुप्ता है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पुलिसकर्मी जो दर्द से करा रही है. उसे एक लेडी इंस्पेक्टर गोद में उठा कर लेकर जा रही है. वहीं वीडियो वायरल होने पर लोग अस्पताल की बदहाली पर गुस्सा जाहिर करते हुए लेडी इंस्पेक्टर की तारीफ कर रहे हैं. यह भी पढ़े: Rahul Dravid in The Air! वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया ने कोच राहुल द्रविड़ को हवा में उछाल कर मनाया जश्न, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो
देखें लेडी इंस्पेक्टर का दिल छू लेने वाला वीडियो:
:
एसपी ने लेडी इंस्पेक्टर की तारीफ की:
एसपी सर्वेश कुमार मिश्रा (SP Sarvesh Kumar Mishra)ने महिला थान की इंस्पेक्टर रंजना गुप्ता के इस त्वरित सहायता के लिए उनकी सराहना भी की है. एसपी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बतया कि इंस्पेक्टर प्रीति राय 28 जुलाई को पुलिस मुख्यलाय की तरफ से वे फिरोजाबाद आ रही थी. इसी बीच उनके स्कूटी का एक कार से टक्कर हो गई. जिसमें वे घायल हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रंजना गुप्ता मौके पर पहुंचने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस के तरफ से स्ट्रेचर के बारे में बताया गया कि अस्पताल में स्ट्रेचर था या नही इसके बारे में उन्हें नहीं मालूम नहीं.