Farmers Tractor Rally: क्राइम ब्रांच कर सकती है ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा की जांच, CCTV की मदद से करेगी दंगाइयों की पहचान
ट्रैक्टर रैली में बवाल (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) के मौके पर किसानों ने कृषी कानूनों के विरोध ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) निकाली. इस दौरान दिल्ली (Delhi) में जगह-जगह हिंसा हुई. हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस अब तक 22 FIR दर्ज किए जा चुके हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) इस मामले में साजिश को लेकर भी अभी एफआईआर दर्ज करेगी. पुलिस हिंसा के दोषियों की तलाश में जुट गई है. हिंसा के पीछे जो लोग हैं, उनका पता लगाया जा रहा है. वहीं, इस हिंसा के कारण दिल्ली पुलिस के 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस हिंसा में कई प्रदर्शनकारी भी घायल हुए. वहीं एक प्रदर्शनकारी की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई.

ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में मचे इस पूरे उपद्रव की जांच अब क्राइम ब्रांच कर सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार राजधानी में हुए बवाल की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के पास जाएगी, जो इस पूरे घटनाक्रम की जांच करेगी. इसके लिए दिल्ली के चप्पे चप्पे की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जाएगी.

हिंसा के बाद से दिल्ली के कुछ हिस्सों में इंटरनेट बंद है. दिल्ली पुलिस ने कई स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लाल किला में भी फोर्स को तैनात किया गया है. Farmers Protest: 1 फरवरी को बजट सत्र के दिन संसद की तरफ कूच करेंगे किसान, आसपास के इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा.

इस बीच किसानों से बातचीत के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति की आज होने वाली बैठक रद्द हो गई है. अब ये बैठक 29 जनवरी को होगी. बता दें कि नए कृषि कानून पर किसानों से बातचीत के लिए सुप्रीम कोर्ट ने चार सदस्यों की एक समिति गठित की थी. इसमें भूपिंदर सिंह मान ने खुद को समिति से अलग कर दिया.