दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में तमाम कोचिंग सेंटरों को बंद किए जाने की खबरों का दिल्ली पुलिस ने खंडन किया है. नार्थ वेस्ट डीसीपी विजयंत आर्या ने इस खबर को पूरी तरह अफवाह बताया. डीसीपी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उस वीडियो को भी झूठ बताया जिसमें दिल्ली पुलिस के अधिकारी छात्रों को यह हिदायत दे रहे हैं कि वे सभी 25 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक के लिए अपने हॉस्टल खाली करके घर लौट जाए. दिल्ली के मुखर्जी नगर को खाली करने का एक फेक वीडियो मैसेज सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है. मामले में दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मैसेज फैला रहे कई ट्विटर अकाउंट को बंद करने का आग्रह किया गया है.
डीसीपी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के बारे में बुधवार को कहा कि मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटरों के बंद होने की खबर अफवाह मात्र है. ऐसा कुछ नहीं है. इस तरह की झूठी खबरों से जनता बचे. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि लोग अफवाहों में न पड़ें. इसके साथ ही पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इस वीडियो और फर्जी लेटर को हटाने के लिए कहा है.
डीसीपी का ट्वीट-
Fake messages are circulating in social media on closure of PGs/Hostels in Mukherjee Nagar area. We have registered a case against these fake messages. Appeal to all citizens to not believe these rumours. @DelhiPolice
— DCP North West Delhi (@DCPNWestDelhi) December 25, 2019
यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने कहा- बस में आग लगाने की खबर झूठी, हमने पानी की बोतलों से बुझाई आग.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. मुखर्जी नगर के हॉस्टल खाली करवाए जाने की ही चर्चा छात्रों के बीच होने लगी. हालांकि हॉस्टल और किराए के घरों को खाली करते कोई नहीं होता देख गया. लेकिन सभी आपस में पूछते मिले कि किसी प्रकार की कोई कार्रवाई शुरू हुई या नहीं. बाद में ये वीडियो पुलिस तक पहुंचा और इस पर मामला दर्ज किया गया.
दरअसल, फेक वीडियो में एक पुलिसकर्मी छात्रों से मुखर्जी नगर को खाली करने के लिए कहता हुआ देखा है. वीडियो में एक पुलिस अधिकारी यह कहते हुए सुना जा रहा है कि '24 तारीख से सब के सब बंद हो जाएंगे. सब लोग अपने टिकट करा लो, अपने घर चले जाओ. 2 तारीख को वापस आइए, इसे विंटर वेकेशन समझ लो. लॉन एंड ऑर्डर सिचुएशन काफी नाजुक है. अपने घर जाओ और 24 की शाम को निकल जाना और 2 तारीख को वापिस आना.
इस वीडियो के साथ पुलिस का एक लेटर भी वायरल हो रहा है, जिसमें पीजी मालिकों से 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक हॉस्टल बंद कराने का आदेश दिया गया है. पुलिस का कहना है कि यह वीडियो और लेटर सब फर्जी हैं. पुलिस ने मामले में कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.