Fake Currency Seized in Dhule: 4 लाख रूपए के नकली नोट किए जब्त, धुले के शिरपुर पुलिस की कार्रवाई, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
Credit -(Pixabay)

धुले, महाराष्ट्र: राज्य में नकली नोटों को बाजार में चलानेवाले आरोपियों का रैकेट सक्रीय हो चूका है. आएं दिन नकली नोट जब्त किए जा रहे है. अब ऐसा ही एक मामला धुले जिले में सामने आया है. जहांपर 3 आरोपियों के पास  से 4 लाख रूपए के नकली नोट जब्त किए गए है.पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शिरपुर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. इन आरोपियों के पास से 4 लाख 11 हजार 500 रूपए के नकली नोट बरामद किए है. ये शिरपुर पुलिस की एक बड़ी कार्रवाई है. जानकारी के मुताबिक़ तीन टीम गुजरात रवाना हो चुकी है.

इस मामले में आगे की जांच पुलिस कर रही है. जानकारी के मुताबिक़ जब शिरपुर पुलिस टीम गश्त कर रही थी, तो एक दोपहिया वाहन पर तीन लोगों को संदिग्ध पाया गया. पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की तो उनके पास से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की, इसके बाद उनके पास नकली नोट मिले.ये भी पढ़े:Bhusawal Fake Currency: पिछले हफ्ते तीन लाख रुपए के जाली नोट मिलने के बाद अब फिर मिले 50 हजार रुपए के नकली नोट, भुसावल शहर का मामला

चार लाख से ज्यादा के नकली नोट जब्त

पुलिस ने जब इन तीनों  की तलाशी ली तो उनके बैग से पुलिस को पांच सौ रुपये के 823 नोट मिले.पुलिस ने जब नोटों की बारीकी से जांच की तो पता चला कि ये सभी नोट नकली हैं. इस संबंध में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और पुलिस ने 500 रुपये के नोट जब्त कर लिये हैं.

पुलिस की तीन टीम गुजरात रवाना

इस कार्रवाई के दौरान शिरपुर पुलिस ने करीब 5 लाख 46 हजार 500 रुपये का माल जब्त किया है.प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ये सभी नकली नोट गुजरात के हैं और इस संबंध में आगे की जांच के लिए पुलिस की तीन टीमों को गुजरात भेजा गया है. इस मामले में शिरपुर पुलिस आगे की जांच कर रही है.