लखनऊ:- भारत से पाकिस्तान हमेशा से खौफजदा रहा है. यही कारण है कि भारत की खुफिया जानकारी जुटाने के लिए हर हथकंडे अपनाने से वो बाज नहीं आता है. एक ऐसा ही मामाल फिर से सामने आया है. जहां पर भारतीय सेना के एक रिटायर्ड जवान सौरभ शर्मा को देश के साथ गद्दारी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. लखनऊ की मिलिट्री इंटेलिजेंसी यूनिट से मिली इनपुट के आधार पर उत्तर प्रदेश पुलिस की एटीएस ने मेरठ (Meerut) के हापुड़ (Hapur) से सेना से रिटायर्ड सिगनल मैन सौरभ शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. सौरभ शर्मा साल 2006 से भारत के साथ गद्दारी कर रहा था.
रिपोर्ट के मुताबिक सौरभ शर्मा साल 2014 से पाकिस्तानी खुफिया विभाग के संपर्क में आया था. उसके बाद साल 2016 में उसने देश की सुरक्षा से जुड़ी कुछ अहम जानकारी उन्हें भेजा था. जिसके एवज में उसे पैसे मिले थे. इस दौरान गुजरात से भी कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए एक एक कड़ी की जांच की जा रही है. LOC पार कर भारत आया 14 साल का हैदर, सेना ने गिफ्ट के साथ वापस भेजा.
ANI का ट्वीट:-
Probe reveals that the information used to be exchanged through a woman intelligence operative in Pakistan. He used to receive monetary benefits in exchange. FIR has been registered against him. He was prodcued before court & sent to 7-day Police remand: ADG Law & Order https://t.co/0VH3mD4bNB
— ANI UP (@ANINewsUP) January 8, 2021
उत्तर प्रदेश के ADG प्रशांत कुमार ने बताया कि एक पूर्व सैनिक सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी और अन्य देशों को भेजता था. उन्होंने बताया कि अभियुक्त ने ATS के द्वारा की जा रही जांच के दौरान अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. इस आधार पर अभियुक्त को गिरफ़्तार किया गया है.
जांच से पता चलता है कि पाकिस्तान में एक महिला खुफिया ऑपरेटर के माध्यम से सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाता था. इस दौरान उसे पैसे भी मिले थे. अदालत में पेश किया गया और 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.