बिहार: पटना में शराब माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़, ASI को लगी गोली
पटना में पुलिस (Photo Credits: ANI)

पटना, 5 सितंबर: बिहार की राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को शराब माफियाओं और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) के पैर में गोली लगी है. इसके अलावा तीन से चार लोगों के घायल होने की खबर है. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप ट्रेन से पहुंचने वाली है, इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने आर ब्लॉक के पास पहुंचकर एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसे बचाने के लिए उसके परिजन और आसपास के लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया.

पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की और मारपीट हुई. इसके बाद दोनों ओर से गोली चलाई गई. जक्कनपुर के थाना प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि इस घटना में एक एएसआई के पैर में गोली लगी है, जिन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: Gangrape In Patna: पटना में 50 वर्षीय महिला से गैंगरेप, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति के भी गोली लगने की खबर है. उन्होंने कहा कि इस घटना में कुल तीन पुलिसकर्मियों को चोट लगी है. वर्मा ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है तथा पूरे मामले की पुलिस छानबीन कर रही है.