Elephant Death: हाथियों की मौत का सिलसिला जारी, तमिलनाडु में 12 साल के हाथी ने गंवाई जान, मुंह की चोट से था पीड़ित
तामिलनाडु में 12 वर्षीय हाथी की मौत (Photo Credits: ANI)

Elephant Death In Tamil Nadu: केरल (kerala) में गर्भवती हथिनी (Pregnant Elephant) की मौत की दिल दहला देने वाली अमानवीय घटना के बाद से हाथियों की मौत (Elephants Death) के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पटाखों भरा अनानास खाने से गर्भवती हथिनी की मौत के बाद छत्तीसगढ़ और अन्य जगहों से हाथियों के मौत की कई खबरें सामने आ चुकी हैं. इसी कड़ी में तमिलनाडु (Tamil Nadu) से एक 12 वर्षीय हाथी (12 Years Male Elephant Died) की मौत की खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु स्थित कोयंबटूर (Coimbatore) के बाहरी इलाके में जंबुकंडी गांव में आज एक 12 साल के नर हाथी की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि हाथी मुंह की चोट (Mouth Injury) से पीड़ित था.

वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि जिस हाथी की मौत हुई है वो पिछले कुछ दिनों से मुंह में हुए घाव से पीड़ित था. हाथी का उपचार किया जा रहा था और उसे बचाने के लिए कई प्रयास किए गए, लेकिन उसकी जान बचाने में कामयाबी नहीं मिल पाई और उसने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मौत की असली वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.

12 साल के हाथी की मौत

ज्ञात हो कि कुछ समय पहले केरल के पलक्कड में गर्भवती हथिनी की पटाखों भरा अनानास खाने की वजह से मौत हो गई थी. दरअसल, विस्फोटक से भरा फल खाते ही हथिनी के मुंह में जोरदार विस्फोट हुआ और उसका जबड़ा क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना के बाद हथिनी तलाब के पास पहुंची, जहां उसने दर्द से कराहते हुए दम तोड़ दिया था. यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: रायगढ़ जिले में करंट लगने से हुई हाथी की मौत, मामले में FIR दर्ज, दो लोग गिरफ्तार

इस घटना के महज कुछ दिन बाद ही छत्तीसगढ़ के सूरजगढ़ जिले में दो हथिनियों की मौत की खबर सुर्खियों में आई थी. दोनों हथिनियों में एक गर्भवती थी. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के राजगढ़ जिले (Rajgarh District) के धरमजयगढ़ के एक गांव में बिजली का करंट लगने की वजह से एक हाथी की मौत (Elephant Died) का मामला सामने आया था.