Elephant Death In Tamil Nadu: केरल (kerala) में गर्भवती हथिनी (Pregnant Elephant) की मौत की दिल दहला देने वाली अमानवीय घटना के बाद से हाथियों की मौत (Elephants Death) के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पटाखों भरा अनानास खाने से गर्भवती हथिनी की मौत के बाद छत्तीसगढ़ और अन्य जगहों से हाथियों के मौत की कई खबरें सामने आ चुकी हैं. इसी कड़ी में तमिलनाडु (Tamil Nadu) से एक 12 वर्षीय हाथी (12 Years Male Elephant Died) की मौत की खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु स्थित कोयंबटूर (Coimbatore) के बाहरी इलाके में जंबुकंडी गांव में आज एक 12 साल के नर हाथी की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि हाथी मुंह की चोट (Mouth Injury) से पीड़ित था.
वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि जिस हाथी की मौत हुई है वो पिछले कुछ दिनों से मुंह में हुए घाव से पीड़ित था. हाथी का उपचार किया जा रहा था और उसे बचाने के लिए कई प्रयास किए गए, लेकिन उसकी जान बचाने में कामयाबी नहीं मिल पाई और उसने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मौत की असली वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.
12 साल के हाथी की मौत
Tamil Nadu: A 12-year-old male elephant died today at Jambukandi village in outskirts of Coimbatore.
Forest Dept official says, "Since last few days, he was suffering from a mouth injury. Despite efforts taken to save him, he died. Enquiry initiated to ascertain the death cause" pic.twitter.com/RTf02pBLPI
— ANI (@ANI) June 22, 2020
ज्ञात हो कि कुछ समय पहले केरल के पलक्कड में गर्भवती हथिनी की पटाखों भरा अनानास खाने की वजह से मौत हो गई थी. दरअसल, विस्फोटक से भरा फल खाते ही हथिनी के मुंह में जोरदार विस्फोट हुआ और उसका जबड़ा क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना के बाद हथिनी तलाब के पास पहुंची, जहां उसने दर्द से कराहते हुए दम तोड़ दिया था. यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: रायगढ़ जिले में करंट लगने से हुई हाथी की मौत, मामले में FIR दर्ज, दो लोग गिरफ्तार
इस घटना के महज कुछ दिन बाद ही छत्तीसगढ़ के सूरजगढ़ जिले में दो हथिनियों की मौत की खबर सुर्खियों में आई थी. दोनों हथिनियों में एक गर्भवती थी. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के राजगढ़ जिले (Rajgarh District) के धरमजयगढ़ के एक गांव में बिजली का करंट लगने की वजह से एक हाथी की मौत (Elephant Died) का मामला सामने आया था.