छत्तीसगढ़: रायगढ़ जिले में करंट लगने से हुई हाथी की मौत, मामले में FIR दर्ज, दो लोग गिरफ्तार
करंट लगने से हाथी की मौत (Photo Credits: ANI)

राजगढ़: केरल (Kerala) के पलक्कड़ (Palakkad) में पटाखों से भरा अनानास खाने के बाद हुई गर्भवती हथिनी (Pregnant Elephant) की मौत के बाद देश के कई हिस्सों से हाथियों के मरने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. गर्भवती हथिनी की मौत के बाद हाथियों के मौत (Elephants Death) का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से एक और हाथी की मौत की खबर सामने आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के राजगढ़ जिले (Rajgarh District) के धरमजयगढ़ के एक गांव में बिजली का करंट लगने की वजह से एक हाथी की मौत (Elephant Died) हो गई है. छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक, हाथी की मौत के मामले में वन विभाग ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बताया जाता है कि यह घटना मंगलवार सुबह की है और आशंका जताई जा रही है कि हाथी बिजली के अवैध कनेक्शन के खुले तारों की चपेट में आ गया. करंट लगने के बाद हाथी गिर पड़ा, जब लोगों ने उसे देखा तो आनन-फानन में पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. यह भी पढ़ें: Elephants Death: छत्तीसगढ़ के जंगल में हाथिनी के शव के आसपास डटा हाथियों का झुंड, पिछले दो दिन में मौत की दूसरी घटना

देखें ट्वीट-

बता दें कि कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के सूरजगढ़ जिले में दो हथिनियों की मौत की खबर सुर्खियों में आई थी. दोनों हथिनियों में एक गर्भवती थी, जिसकी मौत का कारण लिवर की बीमारी बताई गई थी. गौरतलब है कि केरल में गर्भवती हथिनी की मौत के बाद से हाथियों के मौत की कई खबरें सामने आ चुकी हैं, जो काफी हैरान करने वाली हैं.