Elephants Death In Chhattisgrah: केरल (Kerala) के पलक्कड़ (Palakkad) में एक गर्भवती हथिनी (Pregnant Elephant) की पटाखों भरा अनानास खाने के चलते हुई मौत का मामला लगातार सिर्खियों में है. इस अमानवीय घटना के कुछ दिन बाद केरल में एक और हाथी की मौत की खबर सामने आई और अब छत्तीसगढ़ के वन में दो हथिनियों की मौत की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर जिले (Surajpur District) के वन में मंगलवार को तालाब के किनारे एक गर्भवती हथिनी की मौत हुई थी और उसी जंगल (Forest) में कुछ दूरी पर महज 24 घंटे के भीतर एक और हथिनी की मौत हो गई. हालांकि मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
बुधवार को सूरजगढ़ जिले के एक जंगल में पाए गए हथिनी के शव के आस पास हाथियों का झुंड (A Herd of Elephants) लगातार इकट्ठा होता रहा. शव के पास हाथियों के दल के डटे होने के कारण शव को पोस्ट मार्टम के लिए ले जाने की हिम्मत न तो डॉक्टर जुटा पा रहे हैं और न ही वन अधिकारी. ऐसे में डॉक्टरों और वन अधिकारियों की टीम हाथियों के वहां से हटने का इंतजार कर रही है, ताकि शव को कब्जे में लिया जा सके और मौत की वजह का पता लगाया जा सके. यह भी पढ़ें: Another Elephant Died In Kerala: गंभीर रूप से घायल हाथी ने तोड़ा दम, पिछले पांच दिनों से चल रहा था इलाज
दो दिन में दो हाथिनी की मौत-
Chhattisgarh: A herd of elephants continue to gather around the carcass of an elephant that was found in a forest in Surajpur district yesterday. The carcass is yet to be retrieved by the Forest Department. pic.twitter.com/ckj5nX5kXF
— ANI (@ANI) June 11, 2020
बताया जाता है कि जिन दो हथिनियों की मौत हुई है, उनमें एक गर्भवती थी. वन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, गर्भवती हथिनी की मौत मंगलवार तड़के लिवर की बीमारी के कारण हुई थी, जबकि दूसरी हथिनी के मृत शरीर को कब्जे में लेने के लिए हाथियों के झुंड के घटना स्थल से हटने का इंतजार किया जा रहा है. इस हथिनी के शव के पास इकट्ठा हुआ हाथियों का दल वहां पर डटा हुआ है.