मद्रास हाईकोर्ट की तीखी टिप्पणी के बाद चुनाव आयोग का बड़ा फैसला- 2 मई को मतगणना के बाद विजय जुलूस पर लगाई पांबदी
मद्रास हाईकोर्ट (Photo Credits-PTI)

देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर चुनाव आयोग ( Election Commission) ने 2 मई को पांच राज्यों के आने वाले परिणाम को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. चुनाव आयोग ने नतीजों के दिन और बाद में किसी भी प्रकार के जश्न मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

किसी भी तरह के जश्न पर पाबंदी

इसमें कहा गया है कि 2 मई को किसी भी तरह के जश्न और जीत के बाद निकालने वाले प्रदर्शन इत्यादि पर रोक रहेगी. साथ ही रिटर्निंग अफसर से जीत के सर्टिफिकेट लेने के लिए उम्मीदवार या उसके किसी प्रतिनिधि के साथ 2 से ज्यादा लोगों के जाने पर भी रोक रहेगी. किसी भी तरह की भीड़ इकट्ठा करने पर भी मनाही है.

2 मई को आएंगे नतीजे

पांच राज्यों में मतदान होने के बाद अब 2 मई को नतीजे आने हैं. केवल पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ही आठवें व अंतिम चरण का मतदान बाकी है. दूसरी ओर करोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं, जिन्हें देखते हुए आयोग ने पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में चुनाव रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया था. यह भी पढ़ें : Bihar Lockdown: बिहार में ‘संपूर्ण बंदी’ को लेकर राजग में बढ़ा तकरार

आयोग पहले ही 2 मई को पांच राज्यों असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में होने वाली मतों की गिनती को लेकर दिशा निर्देश जारी कर चुका है. अब आयोग ने इसमें और अधिक सख्ती की है.