Uttarakhand Board Result 2019 : उत्तराखंड बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट आज होंगे घोषित,  ubse.uk.gov.in.पर ऐसे करें चेक
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने आज 30 मई को कक्षा दसवीं और बारहवीं के परिणाम घोषित करेगा. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर घोषित होंगे.   छात्र दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर या uaresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड ने 2 मार्च से 25 मार्च तक कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी और कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से 26 मार्च  तक आयोजित की गई थी.

रिजल्ट ज्ञात हो कि साल 2018 में 10वीं में 74.57 प्रतिशत और 12वीं में 78.9 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. 12वीं में लड़कियों ने बाजी मारी थी. लड़कियों का पास प्रतिशत 82.83 फीसदी रहा था जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 75.3 प्रतिशत रहा था.

ऐसे करें चेक

स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं और बोर्ड रिजुल्ट 2019 पर क्लिक करें या पोर्टल uaresults.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: दसवीं के रिजल्ट के लिए '10th Result 2019' और बारहवीं के रिजल्ट के लिए '12th Result 2019' पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अपने एडमिट कार्ड के विवरण भरें.

स्टेप 4: एक नई विंडो में अपना परिणाम देखें

स्टेप 5: भविष्य के लिए प्रिंट आउट लें या पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें.

इन वेबसाइट्स पर भी कर सकते हैं चेक:

examresults.net

indiaresults.com

पिछले साल यूबीएसई ने 26 मई को दसवीं और बारहवीं के लिए परिणाम जारी किए थे. दसवीं में कुल पास प्रतिशत 74.57% और बारहवीं में कुल पास प्रतिशत 78.97% था.