उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने 10वीं, हाई स्कूल (UK Board 10th Result 2025) और 12वीं, इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 2025 (UK Board 12th Result 2025) की तारीख और समय की घोषणा कर दी है. बोर्ड आज, 19 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे परिणाम जारी करेगा, जिन छात्रों ने इन परीक्षाओं में भाग लिया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
रिजल्ट ऐसे करें चेक: स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
-
आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाएं
-
UK Board Class 10th Result 2025 या Class 12th Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें
-
अपना रोल नंबर और अन्य लॉगिन डिटेल्स भरें
-
स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा
-
रिजल्ट की प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें
छात्रों के लिए जरूरी निर्देश
-
ऑनलाइन उपलब्ध रिजल्ट केवल प्रोविजनल होता है.
-
अपनी मूल अंकतालिका स्कूल से ही प्राप्त करें.
-
यदि अंकतालिका में कोई त्रुटि हो तो तुरंत उत्तराखंड बोर्ड से संपर्क करें.
मार्कशीट में ये जानकारियां होंगी शामिल
-
छात्र का नाम
-
रोल नंबर
-
जन्मतिथि
-
हर विषय में प्राप्त अंक
-
विषयवार कुल अंक
-
कुल प्राप्तांक
-
पास/फेल स्थिति
-
डिवीजन (प्रथम, द्वितीय आदि)
UK बोर्ड से जुड़ी जरूरी बातें
इस साल उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा 21 फरवरी 2025 से शुरू होकर 11 मार्च 2025 तक समाप्त हुई थी, जबकि मूल्यांकन कार्य 21 मार्च से लेकर चार अप्रैल तक हुआ था. पिछले साल की तुलना में इस साल का रिजल्ट ग्यारह दिन पहले घोषित किया जा रहा है. इस वर्ष लाखों छात्रों ने उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं दी थीं. अब जब परिणाम जारी होने वाला है, छात्रों में उत्सुकता और घबराहट दोनों देखी जा रही है. इस साल उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए लगभग 223403 छात्रों ने अपना आवेदन किया है, जिसमें 113690 छात्र कक्षा दस्वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. तो वहीं, 109713 स्टूडेंट्स ने बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में भाग लिया था.
नोट: वेबसाइट पर ट्रैफिक अधिक होने के कारण थोड़ी देर हो सकती है. ऐसे में घबराएं नहीं और कुछ समय बाद पुनः प्रयास करें.
सीधे लिंक और अपडेट के लिए जुड़े रहें — ubse.uk.gov.in | uaresults.nic.in












QuickLY