UK Board 10th 12th Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है. जो छात्र बेसब्री से अपने परिणाम का इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने घोषणा की है कि 19 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे आधिकारिक रूप से जारी किए जाएंगे. रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जारी होगा. इस साल करीब 2.25 लाख छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं में हिस्सा लिया था. सभी छात्र-छात्राएं कल सुबह वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर देख सकेंगे.
बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% अंक लाने जरूरी हैं. अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाता है, तो कम्पार्टमेंट एग्जाम के जरिए उन्हें एक और मौका दिया जाएगा. कम्पार्टमेंट परीक्षा की तारीखें रिजल्ट के बाद जारी की जाएंगी.
ऐसे करें ऑनलाइन रिजल्ट चेक
- रिजल्ट देखने की प्रक्रिया बेहद आसान है. नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर “UK Board Result 2025 Class 10th/12th” के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरें.
- सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट जरूर लें.
रिजल्ट 19 अप्रैल सुबह 11 बजे जारी होगा. लेकिन ध्यान रखें कि वेबसाइट पर दिखने वाला स्कोरकार्ड प्रोविजनल (अस्थायी) होगा. छात्रों को बाद में अपने-अपने स्कूल से ऑरिजिनल मार्कशीट प्राप्त करनी होगी.
SMS और DigiLocker से चेक करें रिजल्ट
कई बार रिजल्ट वाले दिन वेबसाइट ट्रैफिक के कारण क्रैश हो जाती है. ऐसे में आप SMS और DigiLocker के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
SMS से रिजल्ट ऐसे चेक करें: कक्षा 10 के लिए टाइप करें: UK10 <स्पेस> रोल नंबर, कक्षा 12 के लिए टाइप करें: UT12 <स्पेस> रोल नंबर. और इसे 5676750 पर भेजें. कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल पर आपका रिजल्ट आ जाएगा.
डिजिलॉकर से ऐसे चेक करें रिजल्ट
- digilocker.gov.in पर जाएं और लॉग इन करें. अगर अकाउंट नहीं है, तो आधार कार्ड नंबर से नया अकाउंट बनाएं.
- लॉग इन करने के बाद “High School/Intermediate Marksheet” सेक्शन पर जाएं.
- “Uttarakhand Board” चुनें और पासिंग ईयर व रोल नंबर डालें.
- आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखेगी, जिसे आप डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं.
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 छात्रों के लिए एक अहम पड़ाव है. चाहे आप कक्षा 10 में हों या 12 में, यह परिणाम आपके करियर की दिशा तय करेगा. हालांकि अगर रिजल्ट वैसा नहीं आया जैसा आप चाहते थे, तो घबराएं नहीं कम्पार्टमेंट और अन्य विकल्प आपके लिए खुले हैं.













QuickLY