UGC-NET Admit Card 2020: यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड हुआ जारी, ugcnet.nta.nic.in पर  ऐसे करें डाउनलोड
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: unsplash.com)

UGC NET Admit Card 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया. यूजीसी नेट की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी किया गया है. ऐसे में इस परीक्षा को देने के लिए  छात्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की अधिकारी वेबसाइट (Official Website) पर जाकर अपना एडमिट कार्ड  (Admit Card) डाउनलोड कर कर सकते हैं.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की नए तारीख की घोषणा के अनुसार यूजीसी नेट की परीक्षा 24 सितंबर से शुरू होकर 5 नंवबर  तक चलेगी. परीक्षा का आयोजन दो सेशन में किया जाएगा. पहला सेशन सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर को 12 बजे खत्म होगा. वहीं दूसरा सेशन शाम को 3 बजे से शुरू होकर 6 बजे खत्म होगा. यह भी पढ़े: TS EAMCET 2020 Admit Cards Released: टीएस ईएएमसीईटी 2020 का एडमिट कार्ड हुआ जारी, www.eamcet.tsche.ac.in पर ऐसे करें डाउनलोड

 ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

1- छात्र सबसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.

2- इसके पश्चात् वेबसाइट के होमपेज पर एडमिट कार्ड दिखेगा, जिस पर क्लिक करें

3- पेज खुलने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य विवरण भरें.

4- विवरण दर्ज कर क्लिक करते ही आपका एडमिट कार्ड आपके सामने होगा

5- एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें.

बता दें कि  यूजीसी नेट की परीक्षा इसके पहले  16 सितंबर से शुरू होने वाली थी. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से परीक्षा की तारीख को स्थगित कर नए शेड्यूल के अनुसार अब परीक्षा 24 सितंबर से आरंभ होकर  पांच नवंबर को समाप्त होगी.