नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के बीच UPSC की प्राथमिक परीक्षा (Prelims 2020) पर को रोक लगाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. जिस याचिका पर कोर्ट में सुनवाई के बाद परीक्षा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. कोर्ट के इस आदेश के बाद अब UPSC सिविल सर्विसेज 2020 प्रीलिम्स की परीक्षा 4 अक्टूबर को ही आयोजित की जाएंगी.
कोर्हाट में सुनवाई के दौरान हालांकि उन परीक्षार्थियों को राहत देने की बात कही है. जिनके लिए यह परीक्षा देने का आखिरी मौका है. वहीं कोर्ट सुनवाई के दौरान UPSC की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट को कोई दिक्कत ना हो इसलिए कोर्ट ने आदेश दिया है कि वह एडमिट कार्ड (Admit Card) दिखाकर किसी होटल (Hotel) में ठहर सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में राज्यों को भी निर्देश दिया गया है. साथ ही जिन छात्रों में कोरोनावायरस संक्रमण के लक्षण हैं उन्हें परीक्षा से दूर रखने का आदेश दिया गया है. यह भी पढ़े: UPSC (CSE) Prelims Admit Card 2020: यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, upsc.gov.in से ऐसे करें डाउनलोड
Supreme Court declines to postpone UPSC Civil Services (Preliminary) Examination, scheduled for October 4 pic.twitter.com/Cf3s49cWyv
— ANI (@ANI) September 30, 2020
दरअसल सुप्रीम कोर्ट में कोरोना महामारी की बात का जिक्र करने के साथ ही याचिका में 2020 और 2021 की प्रीलिम्स परीक्षाएं एक साथ लेने की बात कही कही थी. जो कोर्ट ने इंकार करते हुए कहा कि इसके नकारात्मक परिणाम होंगे और ऐसा करना ठीक नहीं है. UPSC ने भी अपने हलफनामे में यही कहा है और बेंच इस बात से सहमत है.